Eastman 4kW सोलर सिस्टम को सस्ते में लगाएं घर पर, जानें पूरी जानकारी

eastman-4kw-solar-system-installation-cost-and-subsidy
Eastman 4kW सोलर सिस्टम के टोटल खर्च की जानकारी

Eastman 4kW सोलर सिस्टम

ईस्टमैनरत की एक बड़ी सोलर कम्पनी है, जिसके सोलर उपकरणों का प्रयोग कर बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इनके द्वारा सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद अनेक प्रकार के लाभ उपभोक्ता को प्राप्त होते हैं, 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

सोलर पैनल की कीमत

अगर आपके घर में बिजली का लोड हर दिन 18 से 20 यूनिट तक रहता है तो ऐसे में आप Eastman 4kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। Eastman द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को बनाया जाता है, इन सोलर पैनल की दक्षता 17.51% है। 4 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये तक हो सकती है, ये कम दक्षता के सोलर पैनल होते हैं। यदि आप आधुनिक मोनो सोलर पैनल को खरीदना चहिते हैं तो इनकी कीमत लगभग 1.35 रूपये तक हो सकती है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

सोलर इन्वर्टर डीसी को एसी कंरट में बदलने का काम करते हैं, Eastman द्वारा PWM और MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर बनाये जाते हैं। MPPT तकनीक वाले इन्वर्टर PWM तकनीक के इन्वर्टर से 30% अधिक बिजली बनाते हैं।

ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V– यह MPPT तकनीक का इन्वर्टर है, जिसके द्वारा 5kVA तक के लोड को आसानी से चला सकते हैं, इस सोलर पैनल पर अधिकतम 5 किलोवाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, इस इन्वर्टर पर लगे सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 100 एम्पियर तक रहती है, इस पर एक एलईडी डिस्प्ले भी प्रदान की गयी है, इस इन्वर्टर पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इन इन्वर्टर की कीमत लगभग 60 हजार रूपये तक है।

सोलर बैटरी की कीमत

सोलर बैटरी में पावर बैकअप किया जाता है, यूजर अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं:-

Also Read

क्या बहन बेच सकती है पैतृक संपत्ति? जानिए भाई के कानूनी अधिकार और नियम

  • ईस्टमैन 100Ah सोलर बैटरी– 10 हजार रुपए
  • ईस्टमैन 150Ah सोलर बैटरी– 15 हजार रुपए
  • ईस्टमैन 200Ah सोलर बैटरी– 20 हजार रुपए

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम को स्थापित करने में पैनल स्टैंड, अर्थिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि जैसे उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है, साथ ही कनेक्शन स्थापित करने के लिए वायर भी लगती है। इस सोलर सिस्टम में लगभग 20 हजार रुपए तक का खर्चा हो सकता है।

टोटल कॉस्ट

4kW पॉलीक्रिस्टलाइन  सोलर पैनल1.20 लाख रूपये
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V60 हजार रूपये
ईस्टमैन 100Ah x 4 सोलर बैटरी40 हजार रूपये
अन्य खर्चा 20 हजार रूपये
टोटल खर्च2.40 लाख रूपये
4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल1.35 लाख रूपये
ईस्टमैन सोलर इन्वर्टर 5kVA/48V60 हजार रूपये
ईस्टमैन 150 एएच x 4 सोलर बैटरी60 हजार रूपये
एक्स्ट्रा खर्च20 हजार रूपये
टोटल खर्च2.75 लाख रूपये

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम कितने साल तक बिजली बनाता है?

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

4 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर आप सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं, सरकार द्वारा इस क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

Also Read

Budget में हुई घोषणा 1 करोड़ Solar Panel लगाने का काम करेंगी ये कंपनियां, इनके शेयरों से होगी ताबड़तोड़ कमाई

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version