आपकी सोलर सब्सिडी कैंसिल हो सकती है इन 5 वजहों से, जाने पूरी डीटेल्स

follow-these-step-to-avoid-solar-subsidy-cancellation
सब्सिडी कैंसिल होने की 5 वजहों को जाने

सोलर सब्सिडी कैंसिल होने से बचाएं

सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किसी को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर होने का एक साफ एवं उम्दा विकल्प है। इसके द्वारा प्रकृति को हानि किए बगैर ही साफ ऊर्जा का इस्तेमाल हो सकता है। और यह आपकी ग्रिड की बिजली और जीवाश्म ईंधन पर भी डिपेंडेंसी में कमी लाता है। इन्हीं फायदे के कारण सरकार भी नई सोलर होम स्कीम से सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी देने लगी है। आज के लेख में आपको उन 5 वजहों की जानकारी देने जो आपने नही करनी है और ये आपकी स्कीम में सब्सिडी के योग्य नहीं रहने देगी।

ध्यान से जानकारी देकर दस्तावेज दें

  • इस स्कीम के अंतर्गत आपने निश्चित टीम में ही सोलर सिस्टम को लगाना है नही तो आपकी सब्सिडी रुकेगी।
  • आपने आवेदन फॉर्म में सही जानकारियों को देना है और सभी दस्तावेज भी जमा करने है।
  • स्कीम में सिर्फ वे ही अप्लाई कर पाएंगे जिनके घरों में पैनलों को लगाने का स्थान होगा।
  • किराए के घर में सोलर पैनल नही लग पाएगा और सब्सिडी स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

बैंक डिटेल्स को सही से डीटेल्स दें

सरकार की सब्सिडी स्कीम में आवेदन करने से पूर्व आपके बिजली के बिल में किसी प्रकार का डिस्क्रिपन्सी नही हो। डीटेल्स की कोई भी गलती सब्सिडी को रोक देगी और सब्सिडी लेने में आपका अपना बैंक खाता भी जरूरी है। आप सही से अपनी बैंक की जानकारी दर्ज करें और गलती होने पर सब्सिडी रद्द हो सकती है। बैंक खाते में डेबिट फीचर को सक्रिय रखे जिससे पैसे खाते में आ जाए।

केवल इस सिस्टम में सब्सिडी मिलेगी

यह स्कीम केवल ऑन ग्रिड सोलर सैस्टम को लगाने पर ही सब्सिडी का फायदा देगी। यदि आपने एक ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाया हो तो आपको सब्सिडी नही मिल पाएगी।

Also Read

ये हैं भारत की टॉप 10 लिथियम बैटरी निर्माता कंपनी

यह भी पढ़े:- Exide 2kW सोलर सिस्टम को कम कीमत पर लगाकर सब्सिडी का फायदा ले

सब्सिडी न मिले तो यह करें

स्कीम में सफलतापूर्वक स्वीकृति मिल जाने पर आप 30 दिन के बाद सब्सिडी की राशि अपने बैंक खाते में पा सकेंगे। यदि इस बीच आपको सब्सिडी नही मिलती हो तो आपने 15 दिनों का अधिक इंतजार करना है। यदि इसके बाद भी आप सब्सिडी नही पा रहे हो तो अपने बैंक से संपर्क करना है। बैंक के अफसर से सब्सिडी न आने की डीटेल्स अवश्य लें। साथ ही आपको सोलर सिस्टम के विक्रेता से भी इस बारे में जानकारी मिलेगी।

Also Read

Avadh University Exam 2025: जारी हुआ नया टाइम टेबल – यहां देखें पूरा शेड्यूल!

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version