Free Bus Pass: अब इस राज्य की महिलाओं को मिलेगा फ्री बस यात्रा का फायदा, जानें कब से लागू होगा नियम

Free Bus Pass: अब इस राज्य की महिलाओं को मिलेगा फ्री बस यात्रा का फायदा, जानें कब से लागू होगा नियम
Free Bus Pass: अब इस राज्य की महिलाओं को मिलेगा फ्री बस यात्रा का फायदा, जानें कब से लागू होगा नियम
Free Bus Pass: अब इस राज्य की महिलाओं को मिलेगा फ्री बस यात्रा का फायदा, जानें कब से लागू होगा नियम

हर राज्य की सरकार महिलाओं के लिए कई सारी सुविधाएं प्रदान कराती है, ऐसे ही आंध्र प्रदेश सरकार ने भी राज्य की सभी महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का एलान किया है, राज्य के परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने कहा है, की यह योजना 15 अगस्त से शुरु होगी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद देश के अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में भी महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू होने जा रही है।

परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने कहा की यह पहल उन महिलाओं के प्रति आभार का प्रतीक है, जिन्होंने आंध्र प्रदेश में हमारी महान जीत में हमारा समर्थन किया हमें इस योजना को पूरे राज्य की सभी महिलाओं तक विस्तारित करते हुए खुशी हो रही है, हमारी सरकार का दर्शन सरल है, हम उन लोगों को वापस देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने हमारी सफलता में योगदान दिया है।

परिवहन मंत्री ने क्या बताया

परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने बताया है की लगभग 25 लाख महिलाएं जिनमें से ज्यादातर कृषि, मजदूर और दैनिक मजदूर है, इस योजना से लाभान्वित होंगी, उन्होंने कहा की निशुल्क परिवहन उपलब्ध कराने से उनकी गतिशीलता बढ़ती है, वे ज्यादा दूर तक यात्रा कर सकते है, नए अवसरों की तलाश कर सकते है, रेड्डी ने बताया की मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को भविष्य में केवल ऐसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्देश दिया है।

Also Read

क्रिप्टो पर जल्द आ सकता है कानून! सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार एक्टिव मोड में

सरकारी खजाने पर आएगा 3500 करोड़ का बोझ

परिवहन मंत्री ने कहा की यह सेवा, सभी पल्ले -वेलुगु लग्जरी और अल्ट्रा -लक्जरी बसों में उपलब्ध होगी जिससे पूरे राज्य में अधिकतम कवरेज होगा, वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर अधिकारीयों ने बताया की मुफ्त बस योजना से सरकारी खजाने पर 3,500 करोड़ रुपए बोझ पड़ेगा 15 अगस्त को शुरू होने वाली यह योजना, तेलुगु देशम पार्टी सरकार की मई 2024 के चुनाव से पहले की गई चुनावी सुपर सिक्स गारंटी का हिस्सा है, बता दें की रेवंत रेड्डी योजना ने भी इसी तरह की नीति लागू की है।

Also Read

2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के खर्च की जानकारी लें

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version