सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर की कीमत छू रही आसमान

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर की कीमत छू रही आसमान

भारत में सोलर एनर्जी का एक बहुत बड़ा बाजार है, यहाँ सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, अनेक ब्रांड के सोलर उपकरण बाजारों में देखे जा सकते हैं, और कई कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े सोलर प्लांट इंस्टाल किये जा रहे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग (GENSOL Engineering) के शेयर में हाल ही में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, कंपनी को कुछ समय पहले ही बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, ऐसे में इसके शेयर के लिए निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला बड़ा ऑर्डर

सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने जेनसोल इंजीनियरिंग को मैट्रिक्स गैस एण्ड रिन्यूएबल्स के साथ में भारत में पहली बार हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को डेवलप करने का प्रोजेक्ट मिला है, जिसे उनके द्वारा सबसे कम बोली लगाने पर प्राप्त किया गया है। इस प्रोजेक्ट को 164 करोड़ रुपये में लगाया जाएगा, और इसे 18 महीने के अंदर में पूरा स्थापित किया जाएगा।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इस प्रोजेक्ट को करने के लिए कंपनी द्वारा USA की वेस्टिंगहाउस के साथ पार्टनरशिप की गई है। यह वैश्विक स्तर पर काम करने वाला है बड़ा नाम है, जिनके द्वारा कई देशों में प्लांट लगाए गए हैं, वेस्टिंगहाउस के पास ऐसे प्रोजेक्ट को लगाने का आधुनिक पेटेंट है। इस प्रोजेक्ट में हर दिन 15 टन बायो-वेस्ट प्रोसेसिंग की स्थापना, प्री-गैसीफिकेशन प्लाज्मा-प्रेरित विकिरण एनर्जी और बेस्ड गैसीकरण सिस्टम से 1 TPD ग्रीन हाइड्रोजन इंफ्रास्ट्रक्चर का उत्पादन किया जाएगा।

जेनसोल इंजीनियरिंग के पास कई प्रोजेक्ट

इस साल जून में भी जेनसोल इंजीनियरिंग को GUVNL (गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड) से 1,340 करोड़ रुपये का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल है, इस प्रोजेक्ट में 250MW और 500MWh स्टैन्डअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को डेवलप किया जाएगा। जेनसोल इंजीनियरिंग द्वारा मुख्यतः सोलर इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोजेक्ट किये जाते हैं। साथ ही कंपनी रुफटॉप सोलर और सोलर पार्क के अब तक 770MW क्षमता के प्रोजेक्ट स्थापित कर चुकी है।

Also Readअब देश की सभी बिल्डिंग में सोलर पैनल लगेंगे, नई सोलर सब्सिडी योजना को जाने

अब देश की सभी बिल्डिंग में सोलर पैनल लगेंगे, नई सोलर सब्सिडी योजना को जाने

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर की जानकारी

जेनसोल इंजीनियरिंग भारत में सबसे बड़ी सोलर O&M प्रोवाइडर है, इस कंपनी के शेयर 4 सितंबर को 940 रुपये पर ओपन हुआ है, शेयर के ग्राफ में उछाल देखा जा रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 3.59 हजार रुपये रुपये है, 52 हफ्तों में इसे शेयर की सबसे कम कीमत 596.43 रुपये पर पहुंची है, जबकि 52 हफ्तों में शेयर की सर्वाधिक कीमत 1,376 रुपये तक पहुंची है। कंपनी को मिलने वाले प्रोजेक्ट के कारण इसके शेयर की कीमत बढ़ रही है, निवेशक ऐसे में बढ़िया लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

किसी भी प्रकार के शेयर में निवेश करने से पहले निवेशक को शेयर बाजार के जानकार से परमर्श लेना चाहिए, और अधिक से अधिक रिसर्च खुद से भी करनी चाहिए, क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों के अधिक है, और सही जानकारी होने के बाद किया गया निवेश ही सुरक्षित कहा जा सकता है।

Also Readnow-earn-upto-100000-with-your-solar-business

सोलर सिस्टम बिजनेस करें शुरू, बना देगा लखपति

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें