Budget 2024: मंगलवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट की घोषणा की गई है। इस बजट के बाद सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट आने वाली है। सोने की कीमत में 4,350 रूपए प्रति 10 की कमी हुई है, यह एक दिन में 6% की गिरावट होती है। इस गिरावट का मुख्य कारण बजट में कस्टम ड्यूटी को कम करने के फैसला साबित हुआ है।
आपको बता दें बाजार खुलने पर पहले MCX पर सोने की लागत 72,850 रूपए प्रति 10 ग्राम थी। लेकिन बजट पेश होने के पश्चात इसकी कीमत घटकर 68,500 रूपए तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त चांदी की कीमते भी कम हुई है। चांदी का मूल्य 89,015 रूपए प्रति किलोग्राम से घटकर 84,275 रूपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। अर्थात इसमें 4740 रूपए तक की कीमत घटी है।
यह भी पढ़ें- Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें
सोने-चांदी की कीमत में इस वजह से आई गिरावट
सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट का मेन कारण अब इसकी कम हुई कस्टम ड्यूटी बताया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए कहा है कि वे घरेलू मूल्य संवर्शन को बढ़ावा प्रदान करने के लिए सोने और चांदी के आयत शुल्क को घटाकर 6% तथा प्लैटिनम पर 6.4% करने की घोषणा करती है। यह निर्णय उन लोगों के लिए राहत भरा है जो अभी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहें हैं।
इस कटौती के कारण निर्यात सोना एवं चांदी की कीमत में गिरावट आएगी, इससे घरेलू कीमतों में भी गिरावट आएगी। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने बताया है कि सीमा शुल्क में कटौती से सोने चांदी की कीमत में कमी आएगी। यही इसका प्रमुख कारण है।
यह भी पढ़ें- बजट 2024 से क्या चाहती है सोलर इंडस्ट्री? यहाँ जानें
आरएसबीएल के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?
आरएसबीएल कंपनी के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज कोठारी द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट भाषण में सोने और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम करने की घोषणा के लिए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बीसीडी को 10 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत तक कर दिया है तथा एआईडीसी में 5 प्रतिशत तक की कटौती हुई है। अर्थात सोने-चांदी पर कुल आयात शुल्क 15 प्रतिशत से गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोठारी ने कहा कि यह निर्णय बुलियन उद्योग के लिए बेहतर साबित होता है।
घरेलू बाजार में इनकी कीमतों में कमी आएगी। इस निर्णय से देश में सोने – चांदी की आयात में बढ़ावा होगा तथा देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।