SJVN गुजरात में 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा, पूरी डिटेल्स जानिए

SJVN 500 MW Solar Project: SJVN ने गुजरात में 500 मेगावाट कैपेसिटी के सोलर प्रोजेक्ट को लगाने की तैयारी की है। इस प्रोजेक्ट से नेचर में लाखो टन कार्बन का उत्सर्जन भी कम होगा।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

guvnl-gives-loi-to-sjvn-to-setup-500-mw-solar-project

SJVN गुजरात में 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा

SJVN की तरफ से घोषणा ही है कि उनकी नई ब्रांच, SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में GIPCL सोलर पार्क में 500 MW की सोलर परियोजना को विकसित करने का लीटर ऑफ इंटेंट पत्र से सम्मान मिला था।

नया टैरिफ रेट

New tariff rate in solar project

SJVN ग्रीन एनर्जी GUVNL के 21वें चरण की नीलामी में 2.54/ KW के टैरिफ पर 500 MW कैपेसिटी पाई है। इस परियोजना को बिल ऑन ऑपरेट (BOO) के आधार पर विकसित होगा जोकि 2,700 करोड़ रुपए के अनुमानित निर्माण और विकास खर्च पर बनेगा। GERC से टैरिफ लेने पर GUVNL पॉवर सेलिंग के कॉन्ट्रक्ट को फाइनल फॉर्म देगा।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह ही पढ़े:- Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी

Also Readफरवरी में गर्मी के रिकॉर्ड! दिल्ली में 26 डिग्री, यूपी-बिहार में लौटी ठंडी हवाएं, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

फरवरी में गर्मी के रिकॉर्ड! दिल्ली में 26 डिग्री, यूपी-बिहार में लौटी ठंडी हवाएं, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

कमीशनिंग पीरियड

Commissioning period in solar project

PPA में साइन करने की तारीख से 18 माह के भीतर मतलब नवंबर 2025 तक कमीशनिंग में तय इस परियोजना से कमीशनिंग के बाद शुरू के वर्ष में 1,271.07 मिलियन यूनिट और 25 वर्षो की समयसीमा में करीबन 29,245.40 मिलियन यूनिट पैदा होने का अनुमान है। ऐसे 1,433,025 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में हेल्प होगी।

Also ReadE Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

E Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें