SJVN गुजरात में 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा
SJVN की तरफ से घोषणा ही है कि उनकी नई ब्रांच, SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में GIPCL सोलर पार्क में 500 MW की सोलर परियोजना को विकसित करने का लीटर ऑफ इंटेंट पत्र से सम्मान मिला था।
नया टैरिफ रेट
SJVN ग्रीन एनर्जी GUVNL के 21वें चरण की नीलामी में 2.54/ KW के टैरिफ पर 500 MW कैपेसिटी पाई है। इस परियोजना को बिल ऑन ऑपरेट (BOO) के आधार पर विकसित होगा जोकि 2,700 करोड़ रुपए के अनुमानित निर्माण और विकास खर्च पर बनेगा। GERC से टैरिफ लेने पर GUVNL पॉवर सेलिंग के कॉन्ट्रक्ट को फाइनल फॉर्म देगा।
यह ही पढ़े:- Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी
कमीशनिंग पीरियड
PPA में साइन करने की तारीख से 18 माह के भीतर मतलब नवंबर 2025 तक कमीशनिंग में तय इस परियोजना से कमीशनिंग के बाद शुरू के वर्ष में 1,271.07 मिलियन यूनिट और 25 वर्षो की समयसीमा में करीबन 29,245.40 मिलियन यूनिट पैदा होने का अनुमान है। ऐसे 1,433,025 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में हेल्प होगी।