सबसे बढ़िया Havells 8kW सोलर सिस्टम लगाए अपने घर पर, जाने टोटल खर्च

सबसे बढ़िया Havells 8kW सोलर सिस्टम लगाए अपने घर पर, जाने टोटल खर्च

Havells 8kW सोलर सिस्टम

सोलर पावर का उपयोग सोलर पैनलों से बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। आजकल, अधिक से अधिक लोग पारंपरिक बिजली की बजाय सोलर सिस्टम का विकल्प चुन रहे हैं। एक सोलर सिस्टम स्थापित करने के कई लाभ हैं, जिनमें बिना प्रदूषण फैलाए बिजली उत्पन्न करना और ग्रिड पावर पर निर्भरता कम करना शामिल हैं। यदि आप भी अपने घर पर एक अच्छा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो हैवेल्स का 8kW क्षमता का सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे अच्छा होगा।

हैवेल्स की गिनती देश की शीर्ष कंपनी में होती है जो कि 60 से भी अधिक देशों में प्रोडक्ट्स का निर्यात कर रही है। कंपनी के उत्पाद ऊंची क्वालिटी एवं विश्वसनीयता के लिए फेमस है। जिनके घर पर 25 से 35 यूनिट बिजली की खपत हो रही हो तो वो हैविल्स के 8 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को लगाए। सही सनलाइट मिलने पर ये सिस्टम 35 यूनिट तक बिजली पैदा कर देंगे।

हैवेल्स 8 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

हैवेल्स के 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में जगह एवं जरूरत के अनुसार आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल में से एक को चुनना होगा।

  • 8 kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का मूल्य 3 लाख रुपए
  • 8 kW मोनो PERC  सोलर पैनल का मूल्य 3.80 लाख रुपए।

सोलर इन्वर्टर का मूल्य

हैवेल्स के 8 किलोवाट सोलर इन्वर्टर का मूल्य इसके मॉडल एवं सीरीज के हिसाब से अलग रहेगा। कंपनी 2 तकनीको PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) एवं MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) तकनीक में इन्वर्टर दे रही है। 8 kW सोलर सिस्टम में ऊंची एफिशिएंसी के MPPT तकनीक के 10kVA हैवेल्स सोलर PCU सोलर इन्वर्टर को इंस्टाल करना होगा जो 9900 वाट के सोलर पैनलों में लग जाएगा।

ये इन्वर्टर 50A में रेटेड सोलर चार्ज कंटोलर के साथ प्योर साइन वेव आउटपुट देता है। मार्केट में ये इन्वर्टर करीबन 1.50 लाख रुपए में मिलेगा। ऑफ ग्रिड PCU में 2 सालो की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलेगी। 120 बैटरी वोल्टेज वाला ये इन्वर्टर 10 बैटरी से जुड़ सकेगा।

Also Read

KV Admission 2025: अपने बच्चे का एडमिशन कराना है? हर पैरेंट्स के लिए जरूरी गाइड – जल्द करें आवेदन!

हैवेल्स सोलर बैटरियों का मूल्य

सोलर पैनल से आ रही बिजली को सोलर बैटरी में स्टोर करते है। कस्टमर अपनी जरूरत और पसंद के अनुरूप सही रेटिंग और कैपेसिटी की बैटरी को खरीद सकते है।

  • 100Ah हैवेल्स सोलर बैटरी का मूल्य 10 हजार रुपए
  • 150Ah हैवेल्स सोलर बैटरी का मूल्य 15 हजार रुपए
  • 200Ah हैवेल्स सोलर बैटरी का मूल्य 20 हजार रुपए।

सिस्टम पर एडिशनल एक्सपेंस

सोलर सिस्टम में कुछ अन्य उपकरणों का भी एक्स्ट्रा खर्चा होता है जैसे सोलर पैनलों की सेफ्टी के लिए माउंटिंग स्टैंड, कनेक्शन के लिए तार, सिस्टम की एफिशिएंसी बढ़ाने में ACDB/ DCDB आदि। ऐसे में टोटल सिस्टम में करीबन 40 से 50 हजार रुपए एस्ट्रा खर्चा होगा।

यह भी पढ़े:- Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे

सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट

कंपोनेंट्सपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (रुपए में)मोनो PERC सोलर पैनल (रुपए)
सोलर पैनल3 लाख3.80 लाख
सोलर इन्वर्टर1.50 लाख1.50 लाख
सोलर बैटरी100Ah (x10) – 1 लाख150Ah (x10) – 1.50
अतिरिक्त खर्च40 हजार50 हजार
कुल खर्च5.90 हजार7.20 लाख
Also Read

Free Laptop Scheme: अगर अब तक नहीं मिले लैपटॉप के पैसे, तो तुरंत करें ये जरूरी काम

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version