सोलर इलेक्ट्रिक कार और इनके काम करने की प्रोसेस देखें

सोलर इलेक्ट्रिक कार और इनके काम करने की प्रोसेस देखें
सोलर इलेक्ट्रिक कार के काम करने की प्रक्रिया की जानकारी

सोलर इलेक्ट्रिक कार

जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं आज के समय में देखी जा सकती हैं, सोलर एनर्जी जैसी रिन्यूएबल एनर्जी का प्रयोग करके कई प्रकार के उपकरणों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसई दिशा में कई कार निर्माता कंपनियों द्वारा सोलर इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया जा रहा है। ये प्रदूषण को रोकने में मदद करेगी।

स्पेन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता

स्पेनिश एसोसिएशन ऑफ कार एंड ट्रक मैन्युफैक्चरिंग की साल 2021 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीते साल स्पेन की रोड में 29.87 Mn गाडियां थी। जिनमें 84% कार एवं 13% 3.5 टन से कम क्षमता के व्यवसायिक गाडियां थी। साल 2021 में पंजीकृत निजी कारों में 2,41,835 को ECO लेबल एवं करीबन 72 हजार को स्पेनिश डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रैफिक 0 लेबल से सम्मानित किया गया है। 70Km तक ट्रैवलिंग करने के लिए इलेक्ट्रिक कारों का प्रयोग किया गया है।

सोलर एनर्जी पॉल्यूशन रोकने का लक्ष्य

सोलर एनर्जी से चलने वाली कार किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती है, इस प्रकार की कार का प्रयोग कर के वर्ष 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को जीरो करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए युरोपियन यूनियन द्वारा 2016 में पेरिस समझौता किया गया था।

सोलर कारों की फंक्शनिंग

सोलर कार इलेक्ट्रिक कार जैसे ही काम करती है, बस इसमें बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल फ्री इलेक्ट्रॉन कर के बीजली को जनरेट करते हैं। इस बिजली को बैटरी में स्टोर किया जाता है। बिजली इंजन में स्टेटर और वाइंडिंग में जाकर चुंबकीय क्षेत्र पैदा करती है। ये चुंबकीय क्षेत्र स्टेटर में रोटर को घूमते हैं, फिर गियर की सीरीज से ये काइनेटिक एनर्जी को पहिए तक ले जाते हैं।

सोलर एनर्जी और भविष्य की संभावनाएं

इस समय दुनियाँ में सोलर पैनल की टॉप एफिशिएंसी 29% है। इन कारों के प्रयोग से पेट्रोल डीजल से चलने वाली कार के उपयोग को कम कर सकते हैं। तभी भविष्य की ओर सुरक्षित बढ़ा जा सकता है।

Also Read

कुणाल कामरा के Naya Bharat | A Comedy Special शो ने दिखाया देश का असली आईना – जनता ने दिए रिएक्शन के साथ डोनेशन

यह भी पढ़े:- क्रेडिट कार्ड से सोलर सिस्टम ऑर्डर करने पर पाएं शानदार ऑफर,

सोलर कार और इनकी कीमत

यूरोप में बड़े स्तर पर सोलर कार का निर्माण करने में एक कंपनी लाइटइयर 1 है। ये एक डच कंपनी है। इनके द्वारा बनाई गई सोलर कार एक चार्ज में 400km तक की दूरी को तय कर सकती है। इसकी कीमत 1,50,000 पाउंड है।

जर्मन कंपनी Sono Moters द्वारा बनाई गई Sono Sion कार की कीमत 29,900 पाउंड है। अभी दुनियाँ में Testa, Toyota, ल्यूसिड मोटर्स प्रोटोटाइप, EcoVelo Mo आदि कंपनी सोलर कार बनाने का काम कर रही है।

Also Read

Tata Power: ₹500 से ऊपर जाएगा टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, 3% से अधिक बढ़ा भाव

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version