ल्यूमिनस 2kW सोलर सिस्टम
2kW सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से कूलर, फैन, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि को यूज कर सकते हैं। एक 2kW का सोलर पैनल हर दिन 10 यूनिट तक पावर पैदा करते है। सोलर पैनलों के साथ ही काफी अन्य प्रोडक्ट यूज होते हैं। सोलर सिस्टम को लगाने से पहले घर के लोड को जानना जरूरी होता है, तभी सही सिस्टम लगा सकते हैं।
ल्यूमिनस 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
ज्यादातर नागरिक सोलर सिस्टम को कम खर्च में इंस्टॉल करना चाहते हैं। ऐसे में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जोकि 25 से 30 रुपए/ वॉट पर आते है, को लगा सकते हैं। ल्यूमिनस 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को करीब 50 हजार से 60 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 200W का सोलर पैनल महंगा हो सकता है। यदि आपने 330 वॉट के 6 पैनल लोगे तो इनका खर्च 25 रुपए/ वॉट होगा। बड़े साइज के सोलर पैनल पर कम खर्च होता है।
ल्यूमिनस 2kW मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल
मोनो पर्क हाफ कट तकनीक के सोलर पैनल कुछ खर्चीले हो सकते हैं, चूंकि ये मॉडर्न तकनीक के होते है। इनसे हल्की सनलाइट में अच्छी पावर जेनरेट होगी। इनको कम स्पेस में लगाकर बड़ा सिस्टम बना सकते है। इस तकनीक में 550 वॉट तक के पैनल मिल सकेंगे और पैनलों का मूल्य 30 से 35 रुपए प्रति वॉट है। 2kW मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनलों का खर्च करीब 70 हजार रुपए रहेगा।
2kW सोलर पैनल लगाने का खर्च
पुराने इन्वर्टर बैटरी सेटअप को सोलर पैनलों से जोड़ने में एक सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना होगा। इसका खर्च करीब 11 हजार रुपए पड़ेगा। सोलर पैनलों और तार को लगाने में 10 हजार रुपए का पैनल स्टैंड लेना होगा।
स्मार्टन प्राइम + 24/48V 50A
सोलर चार्ज कंट्रोलर को पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो पर्क पैनलों में यूज कर सकते हैं। बेस्ड सोलर चार्ज कंट्रोलर MPPT तकनीक के होते हैं। 2 बैटरी इन्वर्टर सिस्टम को सिर्फ 1500 वॉट तक के पैनलों से जोड़ सकते हैं, वहीं 4 बैटरी के एनवर्टर सिस्टम को 3 किलोवाट तक के पैनलों से जोड़ सकते हैं।
ल्यूमिनस 2kW सोलर सिस्टम का टोटल खर्च
यदि सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग किया गया हो तो खर्चा:-
- सोलर चार्ज कंट्रोलर: 11 हजार रुपये
- 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: 60 हजार रुपये
- अन्य खर्च: 10 हजार रुपये
- कुल खर्च: 81 हजार रुपये
यह ही पढ़े:- Waaree 3kW सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा,
यदि सिस्टम में मोनो पर्क सोलर पैनल को जोड़ा जाए तो ऐसे मे कुल खर्चा:-
- इन्वर्टर MPPT: 15,000 रुपये
- 150Ah सोलर बैटरी: 25 हजार रुपये
- 2 किलोवाट मोनो पर्क सोलर पैनल: 70 हजार रुपये
- एक्स्ट्रा खर्च: 20 हजार रुपये
- कुल खर्च: 1.30 लाख रुपये