इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! इन दो दिनों तक नहीं बन पाएगा E-PAN कार्ड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐलान किया है, की तय मेंटेनेंस के काम की वजह से 'इंस्टेंट e- PAN' की सर्विस दो दिन तक नहीं मिलेगी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल पर जरुरी तकनीकी काम कर रहा है, इसी कारण से 17 से 19 अगस्त तक ई -पैन की सुविधा अस्थायी रुप से बंद रहेगी

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! इन दो दिनों तक नहीं बन पाएगा E-PAN कार्ड
इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! इन दो दिनों तक नहीं बन पाएगा E-PAN कार्ड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐलान किया है, की तय मेंटेनेंस के काम की वजह से ‘इंस्टेंट e- PAN’ की सर्विस दो दिन तक नहीं मिलेगी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ई -फाइलिंग आईटीआर पोर्टल पर बताया की इंस्टेंट e -PAN की सर्विसेज 17 अगस्त को रात 12 बजे से लेकर 19 अगस्त को रात 12 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी।

क्या है इंस्टेंट ई -पैन

इंस्टेंट ई -पैन एक डिजिटल पैन कार्ड होता है, जिसे आप अपने आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की मदद से कुछ ही मिनटों में मुफ्त में बना सकते है, यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिनके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है।

दो दिन की रुकावट क्यों

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल पर जरुरी तकनीकी काम कर रहा है, इसी कारण से 17 से 19 अगस्त तक ई -पैन की सुविधा अस्थायी रुप से बंद रहेगी, विभाग द्वारा यूजर्स से अनुरोध किया गया है, की वे अपनी प्लानिंग इस सूचना के अनुसार बनाएं ताकि कोई परेशानी न हो।

Also ReadSBI, PNB, ICICI और HDFC यूजर्स ध्यान दें! बैंकिंग से जुड़ा अहम नियम बदल गया है

SBI, PNB, ICICI और HDFC यूजर्स ध्यान दें! बैंकिंग से जुड़ा अहम नियम बदल गया है

क्यों है ई -पैन जरुरी

आज के समय में पैन कार्ड कई सरकारी और निजी कामों के लिए जरुरी हो गया है, जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरना, बैंक खाता खोलना Mutual Fund में निवेश करना आदि, ऐसे में जिन लोगों के पास अभी तक पैन नहीं है, उनके लिए यह तत्काल ई -पैन सेवा एक आसान और तेज विअकल्प है।

क्या आप अपना ई -पैन डॉउनलोड कर सकते है

जिन लोगों ने पहले ही ई -पैन के लिए आवेदन कर दिया है, वे इन दो दिनों में भी अपना पैन कार्ड डॉउनलोड कर सकते है, यह सेवा सिर्फ नए ई -पैन बनाने पर रोक लगी है।

Also ReadIndira Gandhi National Disability Pension Scheme- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन - Bihar Help - Latest Govt Jobs, Results, Admission

Indira Gandhi National Disability Pension Scheme- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें