2kW सोलर पैनल सिस्टम लगाएं मात्र 90 हजार रुपए में, पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

indias-cheapest-2kw-solar-system-at-just-90000

सबसे सस्ता 2kW सोलर पैनल

सोलर सिस्टम को लगाने से पहले घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना जरूरी होता है, ऐसे में सही क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है, सोलर सिस्टम की प्राथमिक कीमत अधिक होने के कारण ज्यादातर नागरिक इसे स्थापित नहीं करते हैं, ऐसे में आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना का आवेदन कर कम कीमत में सोलर पैनल लगा सकते हैं।

यह है सबसे सस्ता 2kW सोलर इन्वर्टर

बाजार में आज के समय में अनेक ब्रांड के सोलर इन्वर्टर उपलब्ध रहते हैं, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप PWM तकनीक के UTL Heliac सोलर इन्वर्टर 2500 का प्रयोग कर सकते हैं।

UTL Heliac Solar Inverter 2500
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यूटीएल भारत की एक जानी-मानी सोलर कम्पनी है, इनके द्वारा अलग- क्षमता के सोलर इन्वर्टर का निर्माण किया जाता है, कम्पनी की हेलियक सीरीज के सोलर इन्वर्टर को खरीद कर अपने सोलर सिस्टम में लगा सकते हैं, PWM तकनीक के इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी के साथ में 2 किलोवाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 12 से 13 हजार रूपये तक है।

यह सोलर इन्वर्टर पीसीयू, हाइब्रिड एवं स्मार्ट मोड़ में कार्य करता है, इसके द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान किया जाता है, इन्वर्टर के समान ही VA रेटिंग के सोलर पैनल को जोड़ा जाना चाहिए, सुरक्षा से जुड़े अनेक फीचर्स इस सोलर इन्वर्टर में प्रदान किये गए हैं।

इन्वर्टर के स्पेसिफिकेशंस

  • कैपेसिटी (VA)- 2000VA
  • ऑपरेटिंग वोल्टेज- 90V से 290V
  • मैक्सिमम सपोर्टेड पैनल पावर- 24V 2000 Wp तक
  • चार्ज कंट्रोलर रेटिंग- 55 amps
  • डबल बैटरी सपोर्ट
  • वारंटी- 24 महीने

सबसे सस्ती बैटरी

The cheapest solar system battery

अपने सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए आप ल्युमिनस की 150 Ah की बैटरी को जोड़ सकते हैं, इस बैटरी की कीमत लगभग 14 हजार रूपये तक है, बाजार में अलग-अलग ब्रांड की सोलर बैटरी हैं जिनका प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं।

Also Read10 Green Energy स्टॉक इनमें बनेगा अथाह पैसा, Suzlon के अलावा ये हैं टॉप पर, देखें लिस्ट

10 Green Energy स्टॉक इनमें बनेगा अथाह पैसा, Suzlon के अलावा ये हैं टॉप पर, देखें लिस्ट

सबसे सस्ता सोलर पैनल

The cheapest solar panel

कम कीमत में आप पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल कम दक्षता के होते हैं, इन सोलर पैनल की कीमत 25 से 30 रुपए प्रतिवाट है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगने वाले इन सोलर पैनल की कीमत लगभग 56 हजार रूपये तक हो सकती है। उच्च दक्षता के लिए आप अधिक कीमत के मोनो सोलर पैनल को खरीद सकते हैं।

अन्य खर्चा

पैनल स्टैंड, कनेक्टिंग वायर, सेफ्टी अर्थिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि उपकरणों का प्रयोग सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए किया जाता है, साथ ही सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित करने के लिए वायर का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में आपका अन्य खर्चा 10 से 15 हजार रूपये तक हो सकता है।

यह भी पढ़े:- आसान किस्तों में लगाएं घर पर सोलर सिस्टम, पूरी जानकारी देखें

सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

PWM  इन्वर्टर12 हजार रूपये
2 100Ah सोलर बैटरी20 हजार रूपये
2kW पॉलीक्रिस्टलाइन  सोलर पैनल56 हजार रूपये
अन्य खर्चा 10 हजार रूपये
कुल खर्च98 हजार रूपये

Also Read5 HP सोलर पंप लगाएं, आसानी से करें सिंचाई, देखें पूरा खर्चा

5 HP सोलर पंप लगाएं, आसानी से करें सिंचाई, देखें पूरा खर्चा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें