देश के सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

indias-cheapest-4kw-solar-panel-system
सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम की जानकारी

4kW सोलर पैनल सिस्टम

अगर आपके घर में हर दिन 20 यूनिट तक बिजली का लोड रहता है, तो ऐसे में आप 4kW के सोलर सिस्टम को घर में लगा सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जाता है। सोलर सिस्टम में लगाए जाने वाले उपकरणों के ब्रांड एवं प्रकार के अनुसार ही खर्चे की कैलकुलेशन कर सकते हैं।

सबसे सस्ता 4kW सोलर पैनल

पुरानी तकनीक के 1 किलोवाट सोलर पैनल कम कीमत में आसानी से खरीदे जा सकते हैं, 1 kw पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की कीमत करीब 25 से 30 रुपए प्रति वॉट पड़ेगा। ऐसे में अच्छी कंपनी के 4kW सोलर पैनलों के लिए करीब 1.12 लाख रुपए का भुगतान करना होता है। 4 किलोवाट के सिस्टम में 12 पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों लग सकते हैं।

कम जगह होने पर सिर्फ 8 मोनो पर्क पैनलों से 4kW का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। ये पैनल 500 वॉट की कैपेसिटी में मिल सकेंगे। 4 किलोवाट मोनो पर्क पैनलों का खर्च करीब 1.30 लाख रुपए आयेगा।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

4kW के सिस्टम में 5kVA इन्वर्टर को जोड़ कर के आप 4 बैटरी जोड़ सकते हैं, आप अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार बैटरी का चयन कर सकते हैं।

Eapro 5kVA सोलर चार्ज कंट्रोलर

ये इन्वर्टर 4kW के लोड को आसानी से संभाल सकते हैं, और 5kW तक के सोलर पैनलों को कनेक्ट किया जा सकता है। इस इन्वर्टर से 4 बैटरी को कनेक्ट कर सकते हैं। ये PWM तकनीक के इंवर्टर होते हैं, इस इन्वर्टर की कीमत 45 हजार रुपए तक रहती है।

Also Read

3kW सोलर सिस्टम अब सिर्फ आपके बजट में! जानिए सस्ते में सब्सिडी के साथ इंस्टालेशन कॉस्ट

इंवर्टर के फीचर्स की जानकारी

  • सोलर हाईब्रिड UPS में ओप्टिमाइज सोलर इन्वर्टर परफॉर्मेंस और बिजली की बचत में एक रियल टाइम क्लॉक देता है।
  • स्मार्ट सोलर सिलेक्शन सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को अधिकतम करेगा।
  • यूजर टाइम, बैटरी वोल्टेज, सोलर मैक्सिमम चार्जिंग करंट, बैटरी लो कट वोल्टेज आदि सही से पैरामीटर को सेट कर सकेंगे।
  • इसमें 4 सेविंग लेवल जैसे फुल टाइम सोलर चार्जिंग, नो मेन चार्जिंग, मंथली बैटरी ग्रेविटी मेंटीनेंस को सपोर्ट मिलेगा।
  • पैरामीटर देखने को मल्टीकलर स्क्रीन रहती है।
  • बैटरी की लाइफ बढ़ाने को ASSY स्मार्ट बैटरी चार्जिंग दिया गया है।
  • इन्वर्टर में PCU रिमोट मॉनिटरिंग और कंट्रोल WiFI/LAN/GPRS/ऐप से मौजूद रहती है।

सोलर बैटरी

लेड एसिड बैटरी कम खर्च में आएगी, इसमें 100Ah की कीमत 10 हजार रुपए, 150Ah की कीमत 14 हजार रुपए और 200Ah की कीमत करीब 17 हजार रुपये तक रहती है। 100Ah बैटरी में 4 बैटरी का खर्च 40 हजार रुपए तक रहती है।

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में सोलर प्रोडक्ट जैसे स्टैंड, तार, अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर आदि उपकरणों को भी लगाया जाता है। ये उपकरण सोलर सिस्टम को कनेक्ट करने में एवं सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन सभी की कीमत 20 से 25 हजार रुपए तक रहता है।

यह भी पढ़े:- नई योजना में सोलर पैनल इंस्टाल करने पर 40% तक सब्सिडी मिलेगी, जाने सभी डिटेल्स

4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा

4kW के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा लगभग 2.22 लाख रुपए तक रहता है, इसमें कंपनी की शिपिंग और इंस्टालेशन की फीस अलग से देनी होती है।

Also Read

HP Board Result नहीं खुल रहा? रिजल्ट देखने की ये ट्रिक बचा सकती है आपका समय

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version