1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा और सब्सिडी जानें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

install-1kw-on-grid-solar-system-at-affordable-price

1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, सोलर एनर्जी एक प्रकार की नवीकरणीय ऊर्जा है। सोलर एनर्जी के प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकता है, सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, 1 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

1kW सिस्टम में सोलर पैनल बनाएंगे इतनी बिजली

सोलर पैनल अनेक प्रकार के बाजार में उपलब्ध रहते हैं, देश में अनेक ब्रांड के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं। जिनके द्वारा टॉप क्वालिटी के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जाता है। सोलर पैनल में लगे सोलर सेल जिन्हें पीवी सेल कहा जाता है, उनके द्वारा ही बिजली का उत्पादन किया जाता है। 1 किलोवाट के सोलर पैनल से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन हर दिन किया जा सकता है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को नीले रंग से पहचाना जा सकता है, ऐसे सोलर पैनल कम दक्षता के रहते हैं, इनकी कीमत कम रहती है। इसलिए ही इन सोलर पैनल का प्रयोग अधिक से अधिक मात्रा में किया जा सकता है। ऐसे सोलर पैनल के प्रयोग से बनाए गए सिस्टम की कीमत इस प्रकार रहती है:-

1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत25 हजार रुपये
1kVA सोलर  इन्वर्टर की कीमत10 हजार रुपये
अन्य खर्च10 हजार रुपये
कुल खर्च45 हजार रुपये

मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल

Monocrystalline PERC Solar Panel

ये आधुनिक प्रकार के सोलर पैनल होते हैं, इन सोलर पैनल को ब्लैक कलर से आसानी से पहचाना जा सकता है। इन सोलर पैनल की दक्षता अधिक रहती है, ऐसे में इस सोलर पैनल की कीमत अधिक रहती है। ये सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

1kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत35 हजार रुपये
1kVA MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत15 हजार रुपये
अन्य खर्च10 हजार रुपये
कुल खर्च60 हजार रुपये

बाइफेशियल सोलर पैनल

बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत अधिक रहती है, इन सोलर पैनल के प्रयोग से दोनों ओर से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस सोलर पैनल की कीमत अधिक रहती है, इस सोलर पैनल से कुशल सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है।

Also ReadUTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4: बैटरी का झंझट खत्म , अब चलाओ घर का पूरा लोड

UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4: बैटरी का झंझट खत्म, अब चलाओ घर का पूरा लोड

1kW बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत45 हजार रुपये
1kVA MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत15 हजार रुपये
अन्य खर्च10 हजार रुपये
कुल खर्च70 हजार रुपये

सोलर इन्वर्टर का खर्च

Solar Inverter Cost in 1kW On-Grid Solar System

सोलर इंवर्टर के प्रयोग से डीसी को एसी करंट में बदलने का काम किया जाता है, 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार PWM एवं MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर को खरीद सकते हैं, इस इंवर्टर के प्रयोग से 10 हजार से 15 हजार रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

1kW सोलर सिस्टम में अन्य खर्च

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त नेट मीटरिंग, तारे, अर्थिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि का प्रयोग भी किया जा सकता है, इन सोलर सिस्टम में होने वाला कुल खर्चा 10 हजार रुपए तक हो सकता है।

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम में पैनल, बैटरी और इन्वर्टर को कनेक्ट करने का सरल तरीका देखें

1kW सोलर सिस्टम में सब्सिडी

1 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने के लिए आप सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी प्रदान की जाती है, सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ आप उठा सकते है, 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आप 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Readइन शेयरों ने कर दिया कमाल,एक ही दिन में पैसा डबल, निवेशकों की आ गई मौज

इन शेयरों ने कर दिया कमाल,एक ही दिन में पैसा डबल, निवेशकों की आ गई मौज

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें