4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में भारी सब्सिडी पाने का बढ़िया मौका

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

install-4kw-solar-system-and-avail-60000-subsidy

4kW सोलर सिस्टम

देशभर में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से काफी कोशिश जारी है। इसमें नई सोलर स्कीम के द्वारा सरकार 4 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम को लगाने पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। यह सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने के साथ ही वंचित एवं कमजोर लोगो को फायदा देगी। सोलर सिस्टम पर यह सब्सिडी मिल जाने पर बिजली की महंगे बिलों से नागरिकों को मुक्ति मिल सकेगी। वही प्रकृति को भी साफ एवं सेहतमंद रखने में सरकार सफल होगी।

सोलर सिस्टम में सब्सिडी की जानकारी

Information on Subsidy in Solar System

भारत के घरों में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ने लगा है। चाहे ग्रामीण हो अथवा शहर, बिजली के बिलों से बचने में लोग बहुत जल्दी सोलर सिस्टम को अपनाने में लगे है। सरकार की तरफ से लोगो को घरों के लिए 4 kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिल रही है। इस स्कीम का फायदा प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत सब्सिडी की योग्यता रखने वाले लोगो को मिलेगा।

Exide कंपनी की तरफ से दिया जा रहा सोलर सिस्टम घरों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसको लगाने पर आपकी ऊर्जा की जरूरत पूरी होंगी वही नवीनीकरण ऊर्जा अपनाने से प्रकृति को भी फायदा होगा। Exide कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस सोलर सिस्टम की ज्यादा डिटेल्स मिल जायेगी।

Also Read4-common-myths-about-installing-solar-panels-debunked

सोलर पैनल के बारे में 4 ग़लतफ़हमी जिनको अधिकतर लोग सच मानते है

4kW सोलर सिस्टम का मूल्य

Cost of 4kW Solar System

Exide कंपनी के 4 kW के सोलर सिस्टम को लगाने में आपको सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर एवं सोलर बैटरी आदि उपकरणों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले तो आपको सोलर पैनल के लिए स्टैंड की जरूरत पड़ेगी एवं सोलर पैनल से इन्वर्टर को कनेक्ट करने के बार्स चाहिए होगा। सिस्टम की सेफ्टी को लेकर आपको अर्थिंग एवं लाइटिंग उपकरणों को समायोजित करने के खास उपकरण को भी लेना होगा।

सोलर पैनल सिस्टम की अनुमानित कीमत

  • सोलर पैनल स्टैंड और बार – लगभग ₹25,000
  • सोलर इन्वर्टर – ₹30,000
  • सोलर बैटरी – ₹40,000

इसने अतिरिक्त एक 4 kW क्षमता के सोलर सिस्टम में सिर्फ सोलर पैनलों की कीमत करीबन 1,15,000 रुपए तक पड़ेगी।

Also ReadPM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

नई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिल रहा है ₹78,000 तक का फायदा, अभी आवेदन करें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें