कम कीमत पर फायदे वाले 4kW सोलर सिस्टम को लगाए, जाने पूरी डीटेल्स

install-most-affordable-4kw-solar-system
4 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम

सबसे किफायती 4kW सोलर सिस्टम

अगर आपको भी एक अच्छे सोलर सिस्टम को लगाकर अपने महंगे बिजली बिल को कम करने की जरूरत पड़ रही है तो आपको एक 4 kW की क्षमता का सोलर सिस्टम इंस्टाल करना चाहिए। अगर आप रोजाना 20 यूनिट तक की बिजली की खपत वाले उपभोक्ता की श्रेणी में आते है तो आपकी जरूरत की पूर्ति के लिए यह 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम एकदम ठीक रहेगा। आज के आर्टिकल में आपको 4 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम की जानकारी दे रहे है और इसके लगने में होने वाले खर्च की डीटेल्स भी देंगे।

Exide कंपनी का सोलर पैनल

4kW का सोलर सिस्टम सर्वाधिक महत्व के सोलर पैनल रहते है। अगर आपको अपने बजट के भीतर आने वाले अच्छे सोलर पैनलों की तलाश हो तो आपके लिए Exide कंपनी के सोलर पैनल सही चुनाव रहने वाले है जोकि किफायती होने के साथ ही बढ़िया कुशलता एवं परफॉर्मेंस देते है। कंपनी के ये सोलर सिस्टम करीबन 1,50,000 रुपए में मार्केट में उपलब्ध है।

4 किलोवाट सिस्टम के मामले में 12 सोलर पैनलों को लगाने की जरूरत पड़ेगी। यदि आपको अधिक उन्नत तकनीक के सोलर पैनल को लगाना हो तो मोनो PERC हाफ कट टेक्निक के सोलर पैनल को लगाने का विकल्प ले सकेंगे जोकि हल्की धूप एवं सर्दी के दिनों अच्छा प्रदर्शन देता है।

Exide आदित्य MPPT 3.5kVA सोलर पीसीयू

4 kW क्षमता के सोलर सिस्टम के मामले में आपने एक सोलर PCU को भी लेना होगा जोकि पैनलों से मिलने वाली बिजली को कंट्रोल एवं सतत करने का काम करेगा। आपने अपने सिस्टम में आदित्य MPPT 3.5VA सोलर PCU (पावर कंडीशनिंग यूनिट) को इस्तेमाल कर पाएंगे। ये 3 kW के लोड को सहन करने में ठीक है साथ ही 4 kW तक की क्षमता के सोलर पैनलों को सपोर्ट देने में सक्षम है। ये इन्वर्टर 2 वर्षो की वारंटी में आने वाला है और इसके लिए आपको करीबन 30 हजार रुपए तक देने होंगे।

Also Read

किरायेदारों और मकान मालिकों के लिए बड़ा अपडेट! सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला, जानें क्या बदलेगा

4kW सोलर सिस्टम में जरूरी सोलर बैटरी

यदि आपके निवेश की अच्छी क्षमता हो और आप बिजली की दिक्कतों से पीड़ित है तो आपने अपने सिस्टम में बैटरी को लगवाना है। ऐसे आप बिजली न होने की दशा में सोलर पैनलों से बनी बिजली को इस्तेमाल में ला सकेंगे-

  • Exide 80Ah सोलर बैटरी: 8,500 रुपए
  • Exide 100Ah सोलर बैटरी: 10,000 रुपए
  • Exide 150एएच सोलर बैटरी: 14,500 रुपए
  • Exide 200Ah सोलर बैटरी: 18,600 रुपए

यह भी पढ़े:- नई पीएम कुसुम स्कीम से सोलर पंप पर सब्सिडी की सभी जानकारी देखे

4kW सोलर सिस्टम में कुल कीमत

4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल115,000 रुपए
Exide आदित्य MPPT 3.5kVA सोलर PCU30,000 रुपए
एडिशनल एक्सपेंस20,000 से 25,000 रुपए
टोटल कॉस्ट2,10,000 रुपए
Also Read

Solar Subsidy: अब मात्र 16,500 रुपये में लगवाएँ 2kW सोलर सिस्टम, सब्सिडी का लाभ उठाएं

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version