सिर्फ 70,000 रुपए में लगवाए सोलर पैनल साथ ही एक्स्ट्रा इनकम भी, जाने कैसे

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Updated on

सिर्फ 70,000 रुपए में लगवाए सोलर पैनल साथी ही एक्स्ट्रा इनकम भी, जाने कैसे

हर को इस बात से परिचित है कि सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से आपको साफ एवं नवीनीकरण सोर्स से बिजली मिल जाती है। इस काम में आपको सोलर पैनलों को इंस्टॉल करना होगा जो कि सनलाइट को बिजली में बदलने का काम करते है। इसे आपको अपने घरों के उपकरणों को चलाने की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति मिलेगी।

केंद्र सरकार के द्वारा इस पहल को प्रोत्साहन देने के लिए नई सोलर होम स्कीम की शुरुआत हुई है। यह स्कीम लोगो को सोलर पैनलों को लगाने में 30 फीसदी सब्सिडी प्रदान करेगी। यह लोगों का शुरुआती निवेश भी कम कर देगा एवं वित्तीय लाभ भी मिलेगा।

बिजली बेचकर ऐसे इनकम करें

Earn income by selling electricity from solar panels

आज के टाइम में अगर 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत देखी जाए तो ये आपको 1 लाख के आसपास पड़ेगा जिसमें की सब्सिडी शामिल नहीं है, अगर आप सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो आपको ये महंगा पड़ेगा, और सब्सिडी मिलने के बाद ये आपको 50 से 70 हजार की कीमत में मिल जाएगा।

सब्सिडी का फायदा लेने के लिए आपको आपके क्षेत्र के डिस्कॉम ऑफिस में संपर्क करना है, वह से पंजीकृत वेंडरों के नाम नंबर लेकर उनसे ही आपको सोलर सिस्टम लगवाना है तभी आपको सब्सिडी का फायदा मिलेगा।

25 वर्षों तक बिजली मिलेगी

आमतौर पर आजकल सभी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी अपने सोलर सिस्टम को 25 साल की वारंटी के साथ बेचती है इसका मतलब आपको सोलर पैनलों से आने वाले 25 साल तक मुफ़्त बिजली मिलेगी बशर्ते उनका सही रखरखाव हो।

Also ReadNow-install-solar-panel-at-just-13000-with-new-subsidy-scheme

सिर्फ 13,000 रुपए में सोलर पैनल घर में लगवाएं, पूरी जानकारी देखे

यदि आपके घर में बिजली की खपत कम है तो आपको 1 kW के सोलर सिस्टम को लगाना होगा। किंतु यदि आपने एसी या भारी उपकरण चलाने हो तो आप 2 से 3 kW के सोलर सिस्टम की जरूरत पड़ेगी। इससे आपकी सभी जरूरतों की बिजली पूरी हो जाएगी और इलेक्ट्रिक ग्रिड पर निर्भरता लगभग खत्म हो जाएगी।

सोलर पैनल से एक्स्ट्रा इनकम करें

Earn extra income from solar panels

यदि आप सरकारी सब्सिडी लेकर सोलर सिस्टम लगवाया है तो आपका सिस्टम ऑन ग्रिड वाला है, इसमें आप नेट मिटरिंग करवा के सोलर सिस्टम द्वारा जो अतिरिक्त बिजली बनाई जाएगी उसे ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त इनकम कर सकते हैं यानि की आप इस अतिरिक्त बिजली को सरकार को बेचसकते हैं ।

Also Readknow-installation-cost-of-tata-1kw-solar-system-all-details

Tata 1kW सोलर सिस्टम अब और भी कम दामों पर मिलेगा, जाने यह बेहतरीन ऑफर

You might also like

3 thoughts on “सिर्फ 70,000 रुपए में लगवाए सोलर पैनल साथ ही एक्स्ट्रा इनकम भी, जाने कैसे”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें