मात्र 30 हजार रुपये में लगवाएं 2kW सोलर पैनल, बिजली की टेंशन करें खत्म

मात्र 30 हजार रुपये में लगवाएं 2kW सोलर पैनल, बिजली की टेंशन करें खत्म
2kW सोलर पैनल

सोलर पैनल को लगाने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, सोलर पैनल का प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जाता है। ऐसे में कम कीमत में 2kW सोलर पैनल (2kW Solar Panel Subsidy) लगाकर आप अपनी बिजली की कई आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

मात्र 30 हजार रुपये में लगवाएं 2kW सोलर पैनल

सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण करते हैं, जिसका प्रयोग कर के उपभोक्ता बिजली की पूर्ति कर सकते हैं, और बिजली बिल को कम कर सकते हैं। सोलर पैनल द्वारा बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल होती है, इसमें किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। सोलर पैनल के इसी महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा नागरिकों को सब्सिडी योजना के द्वारा इन्हें लगाने में मदद की जा रही है।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर के आप मात्र 30 हजार रुपये में 2kW सोलर पैनल इंस्टाल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हर घर सोलर अभियान भी शुरू किया गया है।

केंद्र सरकार से सोलर सब्सिडी

साल की शुरुआत में ही केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल को लगवाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना को जारी किया गया। इस योजना के माध्यम से 1kW से 10kW तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सोलर सिस्टम को एक बार लगाने के बाद 25 साल तक ग्राहक बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं। इसमें दी जाने वाली सब्सिडी:-

  • 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम- 30 हजार रुपये
  • 2kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम- 60 हजार रुपये
  • 3kW से 10kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम- 78 हजार रुपये

यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली सोलर सब्सिडी

केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारें भी नागरिकों को सोलर सब्सिडी प्रदान कर रही है, ऐसे में दोनों सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर कुल खर्चे को कम किया जा सकता है।

Also Read

RBI ने इस बड़े बैंक पर ठोका 39 लाख रुपये का जुर्माना, लोन के नियमों में कर रहा था झोल

  • 1kW सोलर सिस्टम- 15 हजार रुपये
  • 2kW सोलर सिस्टम – 30 हजार रुपये
  • 3kW से 10kW सोलर सिस्टम- 30 हजार रुपये

ऐसे में 1kW पर कुल 45 हजार रुपये, 2kW पर 90 हजार रुपये और 3kW से 10kW सोलर सिस्टम पर कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

2kW सोलर पैनल की जानकारी

2kW सोलर पैनल का प्रयोग कर के हर दिन 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस क्षमता के सोलर पैनल को लगाने के लिए कुल 200 वर्गफीट जगह की जरूरत होती है, सामान्यतः 2kW सोलर पैनल को लगवाने में कुल खर्चा 1.20 लाख रुपये तक रहता है, सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर इन्हें मात्र 30 हजार रुपये में लगाया जा सकता है।

इसमें भुगतान की गई राशि भी आने वाले 15 माह में वापस प्राप्त कर सकते हैं। और 25 साल में बिल में कुल 5 लाख रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है। योजनाओं के माध्यम से पैनल लगवाने पर 5 वर्ष की फ्री मेंटनेंस की सुविधा भी दी जाती है।

Also Read

8th Pay Commission पर बड़ा अपडेट! 23 अप्रैल को हो सकता है बड़ा ऐलान

Published
Categorized as News

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version