सोलर पैनल इंस्टाल करने पर कंपनी 15 सालो तक फ्री मेंटीनेंस दे रही है

Install-solar-panel-for-free-and-get-15-years-of-maintenence-details
सोलर पैनल इंस्टाल करने पर कंपनी 15 सालो का फ्री मेंटीनेंस देगी

सोलर पैनल पर 15 सालो की फ्री मेंटीनेंस

बायोमास ईंधन के द्वारा बिजली निर्माण की तकनीक से बहुत प्रदूषण होता है और ये वैश्विक तापवृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन की वजह बनता है। गर्मी के सीजन में बिजली की डिमांड में वृद्धि होती है जोकि लोगो पर महंगे बिजली बिलों का बोझ डालती है। अपने घरों पर सोलर पैनलों को लगाकर 15 सालो तक मेंटीनेंस की जानकारी ले लेनी जरूरी है। आज के लेख में आपको सोलर पैनल को इंस्टाल करने से जुड़ी अहम डीटेल्स देने पा प्रयास हो रहा है।

देश का केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में प्रदेश प्रशासन की तरफ से लोगो को अपने घर पर फ्री सोलर पैनल लगाने का मौका मिल रहा है। इस प्रयास का प्रयोजन सोलर पैनल इंस्टाल करके बिजली पैदा करके बिजली के बिलों में कमी लाना है। प्रशासन की तरफ से लग रहे इन सोलर पैनलों के मेंटिनेंस का काम 15 सालो तक सोलर कंपनी करेगी।

सोलर पैनलों को फ्री इंस्टाल करें

चंडीगढ़ रिन्युवल एनर्जी साइंस एंड तकनोलोगी प्रमोशन सोसायटी (CREST) के द्वारा लोगो के यहां फ्री सोलर पैनलों को लगाने का काम हो रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन एवं एक युवा एनजीओ के प्रयास से एक प्रोग्राम चल रहा है इसमें 50 आवासीय कल्याण सोसाइटी कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। चंडीगढ़ का प्रशासन अपनी इस कोशिश से प्रदेश की सोलर ऊर्जा की क्षमता में वृद्धि करना चाह रहा है।

इसमें 5 kW क्षमता के सोलर पैनलों को अधिकांश घरों पर निःशुल्क लगाया जाना है। इस केंद्र शासित राज्य के प्रशासन का कहना है कि इस स्कीम में कंपनियों की तरह से सोलर पैनल को इंस्टाल करना शामिल है। किसी को भी घरों पर सोलर पैनल को लगाने का खर्च नही देना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सोलर कंपनियों को इस पहल में सब्सिडी भी मिलेगी।

बिजली की कीमत

प्रदेश के प्रशासन से सब्सिडी पाकर सोलर कम्पनी सोलर पैनलों से बिजली पैदा कर पाएगी। इस बिजली से ग्राहक को लाभ हो सकेगा और बिजली के कस्टमर सिर्फ 50 रुपए अदा कर पाएंगे। बिजली की प्रति खपत 3.50 रुपए है किंतु नॉर्मल लिमिट 5-7 रुपए/ यूनिट होती है। स्कीम में लग रहे सोलर पैनल इंस्टाल होने के बाद लोगो को काफी सालो तक बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा।

Also Read

जानें क्यों OYO Rooms हैं कपल्स की पहली पसंद, जाने इसके पीछे की वजह

ये ग्राहकों से लिमिटेड टाइम तक लिया जाना है जिस टाइम तक कंपनी की तरफ से सोलर पैनलों का मूल्य ग्राहक द्वारा लगे सोलर पैनलों के मूल्य के समान नही हो जाते। ग्राहक को बिजली के बिल का चार्ज नहीं देना होगा।

यह भी पढ़े:- Amazon सेल पर सोलर पैनल को 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे, सभी ऑफर देखे

15 वर्षो तक मेंटीनेंस की सुविधा

स्कीम में इंस्टाल हो रहे सोलर पैनलों पर आने वाले 15 सालो तक मेंटीनेंस का काम कंपनी करने वाली है। स्कीम का फायदा लेने के लिए 5 kW अथवा इससे अधिक क्षमता के सोलर पैनलों को इंस्टाल करना पड़ेगा। लाभार्थी बनने में लोगो को स्कीम से जुड़े ऑफिस में बात करनी होगी।

Also Read

Independence Day 2025: Har Ghar Tiranga कंपटीशन में ऐसे करें पार्टिसिपेट और डाउनलोड करे सर्टिफिकेट

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version