सोलर मार्केट में हलचल, 180 रुपये वाले IPO पर टूटे निवेशक

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर मार्केट में हलचल, 180 रुपये वाले IPO पर टूटे निवेशक
सोलर मार्केट में हलचल

भारत में नवीकरणीय ऊर्जा का एक बहुत बड़ा बाजार है, इसमें सोलर पैनल से जुड़े अनेक ब्रांड हैं, जिनके द्वारा बनाए जाने वाले उपकरणों का प्रयोग बाजार में देखा जा सकता है। इन ब्रांड के शेयर में निवेश कर के भी आप कुशल लाभ प्राप्त कर सकते हैं, शेयर मार्केट में सोलर एनर्जी से जुड़े सहज सोलर का आईपीओ बाजार में लांच हो गया है, इसका शेयर बैंड मूल्य 171 रुपए से 180 रुपये तक है।

इसमें निवेश कर आप तगड़ा लाभ कमा सकते हैं, इसके लांच के पहले ही दिन इश्यू 43 गुना सबस्क्राइब किया गया है, इस शेयर के लिए नागरिकों में तेजी से उत्साह देखा जा सकता है। इसके IPO में न्यूनतम 800 शेयरों की बोली का विकल्प रखा गया है, इसमें छोटे निवेशक भी निवेश कर सकते हैं, इसके आईपीओ की अंतिम तारीख 15 जुलाई तक है। इसमें निवेश करने के लिए आप जल्दी बोली लगा सकते हैं।

सोलर मार्केट में हलचल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सहज सोलर के IPO ने बाजार में हलचल कर दी है, इसके आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता है, IPO में निवेश को देखते हुए यह आसानी से समझा जा सकता है, इसके रिटेल निवेशकों ने अपनी बोली को 40.36 गुना सबस्क्राइब कर दिया है, NII निवेशकों ने शेयर को 39.17% गुना बुक कर लिया है। इनके अतिरिक्त संस्थागत खरीददारों द्वारा 10% बुक किये गए हैं। IPO से जुड़े मुख्य बिन्दु प्रकार हैं:-

  • IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व किये गए हैं।
  • QIB को 50% एवं NII (HNI) के लिए 15% शेयर्स रिजर्व किये गए हैं।
  • IPO में सहज सोलर 52.56 करोड़ के माध्यम से पूरी तरह 29,20,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव पेश किया है।

सहज सोलर IPO

ग्रे मार्केट में सहज सोलर का शेयर तेजी से प्रीमियम के साथ उपलब्ध है, इन्वेस्टर गेन डॉट कॉम के अनुसार इस के IPO के अपर प्राइस बैंड से ऊपर वाले ग्रे मार्केट का वर्तमान प्रीमियम 175 रुपये है। ग्रे मार्केट में सहज सोलर की IPO की लिस्टिंग 355 रुपये प्रति शेयर है, IPO की कीमत 180 रुपये है। इसमें निवेश करने से निवेशकों को लाभ प्राप्त हो सकता है।

Also Readindias-cheapest-4kw-solar-panel-system

देश के सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

सोलर एनर्जी में उछाल

सहज सोलर तेजी से बढ़ने वाली एक कंपनी है, इनके द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े क्षेत्र में लगभग 10 सालों से बीजनिस कर रही है। कंपनी द्वारा सोलर एनर्जी का उत्पादन एवं प्रोजेक्ट में कार्य किया जा रहा है, सहज सोलर द्वारा PV सेल का निर्माण किया जाता है, कंपनी द्वारा सोलर पंपिंग सिस्टम का विक्रय और EPC सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं।

इनके द्वारा पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य किया जाता है, सोलर एनर्जी से जुड़े उपकरणों का प्रयोग कर हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।

Also ReadNow-get-affordable-loan-offers-for-your-new-solar-system

सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आसानी से बैंक लोन मिलेगा, पूरी डीटेल्स देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें