IREDA नई रिटेल सब्सिडियरी सोलर रूफटॉप फाइनेंस को बढ़ाने की घोषणा हुई

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

ireda-announce-new-retail-subsidiary-to-promote-solar-energy-in-india

IREDA की नई रिटेल सब्सिडियरी

देश में सोलर एनर्जी की पहल में भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलमेंट एजेंसी लिमिटेड (ईरडा) रिलेट मार्केट में कदम रखने वाली है। इस बात को लेकर CII इंडिया यूरोप बिजनेस ऐंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में CMD प्रदीप कुमार दास की तरफ से ये घोषणाएं हुई। ईरडा इस भावी मिशन में रूफटॉप सोलर, पीएम कुसुम, इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं दूसरी B2C सेगमेंट के पूरे होने में एक समर्पित सब्सिडयरी के प्रपोजल को कर रहा है।

अभी सरकार से स्वीकृति को इंतजार कर रही ये सब्सिडियरी इंडिविजुअल कंज्यूमर एवं रिन्यूएबल एनर्जी लेने में इच्छुक स्माल बिजनेस को लेकर अहम सिद्ध हो सकेगी।

NPA से बैंकेबिलिटी तक

solar power power station
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ईरडा का बैंक एलिजिबिलिट पर फोकस इंडस्ट्री की चिंता से गहनता से मेल रखता है। श्री दास ने बोरोअर्स की चुनौती को हल करने एवं एवं पारदर्शिता में वृद्धि करने की सोच से नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में कमी लाने को एजेंसी की वर्तमान कामयाबी पर बल दिया है। वित्तीय विजिबिलिटी को लेकर इस घोषणा के लक्ष्य रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना को लेंडर्स को लेकर और अधिक अट्रैक्टिव बनाएगी। इस प्रकार से लोगो एवं एमएसएमई को पैसों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

सरकार के द्वारा जारी सब्सिडियरी उनकी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम से एकदम मेल रखता है। यह स्कीम छत में सोलर सिस्टम लगाने का प्रोत्साहन देती है। इस सेक्टर में IREDA से एक्सपर्टीज सब्सिडियर के लक्ष्य से जुड़कर भर की छत में सोलर एनर्जी इंस्टॉल करने में गति मिल सकेगी।

Also Readinstall-1kw-on-grid-solar-system-at-affordable-price

1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा और सब्सिडी जानें

निजी ग्राहक के अलावा भी श्री दास ने पर्यावरण की स्टेबिलिटी को पाने में सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम आकार के इंटरप्राइज (एमएसएमई) के अहम रोल को एकदम स्वीकार करते है। वो एमएसएमई के मध्य अच्छी रेटिंग एवं प्रशासन को लेकर अफोर्डेबल रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेसिंग तक जाने की आवश्यकता को सामने लाता है। प्रपोज सब्सिडियरी जोकि B2C सेगमेट को केटर करने वाली है, साफ एनर्जी स्त्रोत की तरफ ट्रांसिशन करने को तैयार एमएसएमई को लेकर टेलार्ड वित्तीय समाधान लाकर यह खालीपन भरता है।

यह भी पढ़े:- Microtek 9kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी के आकर्षक ऑफर का लाभ ले

ग्रीन एवं स्टेबल एनर्जी के रास्ते खुलेंगे

वैसे सब्सिडियरी के आखिरी साइज एवं रेंज को सरकार से स्वीकृति मिलने बाकी है और शुरू की घोषणाएं एक पॉजिटिव तस्वीर को रखती है। स्मॉल प्रोजेक्ट को लेकर पैसों की सुविधाओ को देने एवं बैंक से जुड़ी दिक्कतों के समाधान, ईरडा के रिटेल प्रसार व्यक्तिगत उपभोक्ता एवं एमएसएमई को लेकर इमेंमेस पोटेंशियल को अनलॉक कर सकेगा। इससे स्वच्छ एनर्जी के समाधान तक जाने के लिए डेमोक्रेताइजेशन हो सकेगा। ये देश के नवीनीकरण एनर्जी के टारगेट को पाने में अहम हिस्सेदारी दे सकेगा एवं एक ग्रीन, ज्यादा सतत भविष्य के रास्तों को लाएगा।

Also Readअब सोलर से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार, मुफ्त में लें दोनों चीज़ों का आनंद

अब सोलर से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार, मुफ्त में लें दोनों चीज़ों का आनंद

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें