IREDA नई रिटेल सब्सिडियरी सोलर रूफटॉप फाइनेंस को बढ़ाने की घोषणा हुई

ireda-announce-new-retail-subsidiary-to-promote-solar-energy-in-india
IREDA ने नई रिटेल सब्सिडियरी सोलर रूफटॉप फाइनेंस को बढ़ाया

IREDA की नई रिटेल सब्सिडियरी

देश में सोलर एनर्जी की पहल में भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलमेंट एजेंसी लिमिटेड (ईरडा) रिलेट मार्केट में कदम रखने वाली है। इस बात को लेकर CII इंडिया यूरोप बिजनेस ऐंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में CMD प्रदीप कुमार दास की तरफ से ये घोषणाएं हुई। ईरडा इस भावी मिशन में रूफटॉप सोलर, पीएम कुसुम, इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं दूसरी B2C सेगमेंट के पूरे होने में एक समर्पित सब्सिडयरी के प्रपोजल को कर रहा है।

अभी सरकार से स्वीकृति को इंतजार कर रही ये सब्सिडियरी इंडिविजुअल कंज्यूमर एवं रिन्यूएबल एनर्जी लेने में इच्छुक स्माल बिजनेस को लेकर अहम सिद्ध हो सकेगी।

NPA से बैंकेबिलिटी तक

ईरडा का बैंक एलिजिबिलिट पर फोकस इंडस्ट्री की चिंता से गहनता से मेल रखता है। श्री दास ने बोरोअर्स की चुनौती को हल करने एवं एवं पारदर्शिता में वृद्धि करने की सोच से नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में कमी लाने को एजेंसी की वर्तमान कामयाबी पर बल दिया है। वित्तीय विजिबिलिटी को लेकर इस घोषणा के लक्ष्य रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना को लेंडर्स को लेकर और अधिक अट्रैक्टिव बनाएगी। इस प्रकार से लोगो एवं एमएसएमई को पैसों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

सरकार के द्वारा जारी सब्सिडियरी उनकी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम से एकदम मेल रखता है। यह स्कीम छत में सोलर सिस्टम लगाने का प्रोत्साहन देती है। इस सेक्टर में IREDA से एक्सपर्टीज सब्सिडियर के लक्ष्य से जुड़कर भर की छत में सोलर एनर्जी इंस्टॉल करने में गति मिल सकेगी।

Also Read

DU में एडमिशन का गेम चेंज! नए नियम लागू, एक गलती और छूट सकता है आपका सपना – CUET रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें ये बातें

निजी ग्राहक के अलावा भी श्री दास ने पर्यावरण की स्टेबिलिटी को पाने में सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम आकार के इंटरप्राइज (एमएसएमई) के अहम रोल को एकदम स्वीकार करते है। वो एमएसएमई के मध्य अच्छी रेटिंग एवं प्रशासन को लेकर अफोर्डेबल रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेसिंग तक जाने की आवश्यकता को सामने लाता है। प्रपोज सब्सिडियरी जोकि B2C सेगमेट को केटर करने वाली है, साफ एनर्जी स्त्रोत की तरफ ट्रांसिशन करने को तैयार एमएसएमई को लेकर टेलार्ड वित्तीय समाधान लाकर यह खालीपन भरता है।

यह भी पढ़े:- Microtek 9kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी के आकर्षक ऑफर का लाभ ले

ग्रीन एवं स्टेबल एनर्जी के रास्ते खुलेंगे

वैसे सब्सिडियरी के आखिरी साइज एवं रेंज को सरकार से स्वीकृति मिलने बाकी है और शुरू की घोषणाएं एक पॉजिटिव तस्वीर को रखती है। स्मॉल प्रोजेक्ट को लेकर पैसों की सुविधाओ को देने एवं बैंक से जुड़ी दिक्कतों के समाधान, ईरडा के रिटेल प्रसार व्यक्तिगत उपभोक्ता एवं एमएसएमई को लेकर इमेंमेस पोटेंशियल को अनलॉक कर सकेगा। इससे स्वच्छ एनर्जी के समाधान तक जाने के लिए डेमोक्रेताइजेशन हो सकेगा। ये देश के नवीनीकरण एनर्जी के टारगेट को पाने में अहम हिस्सेदारी दे सकेगा एवं एक ग्रीन, ज्यादा सतत भविष्य के रास्तों को लाएगा।

Also Read

अब EMI पर खरीदें सोलर पैनल, 78,000 रुपए मिलेगी सब्सिडी

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version