JioFiber बना JioHome! नए यूजर्स को मिलेंगे पूरे 50 दिन फ्री – जानें नए प्लान्स और बदलाव

JioFiber बना JioHome! नए यूजर्स को मिलेंगे पूरे 50 दिन फ्री – जानें नए प्लान्स और बदलाव
JioFiber बना JioHome! नए यूजर्स को मिलेंगे पूरे 50 दिन फ्री – जानें नए प्लान्स और बदलाव
JioFiber बना JioHome! नए यूजर्स को मिलेंगे पूरे 50 दिन फ्री – जानें नए प्लान्स और बदलाव

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को रीब्रैंड कर दिया है। अब जियो फाइबर (JioFiber) और जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) को मिलाकर इस सेवा को नए नाम JioHome के तहत पेश किया गया है। कंपनी ने न सिर्फ नाम बदला है बल्कि नए यूजर्स के लिए आकर्षक ऑफर्स भी शुरू किए हैं। जियो होम (JioHome) के तहत कंपनी 50 दिन तक फ्री सर्विस दे रही है, जो ब्रॉडबैंड मार्केट में उसे और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

यह भी देखें: Netflix यूजर्स का अकाउंट हुआ लॉक! प्रोफाइल्स मिक्स और कस्टमर केयर पर मचा हंगामा

JioHome के तहत मिल रही है फ्री ट्रायल सर्विस

JioHome सर्विस के तहत नए ग्राहकों को 50 दिनों के लिए बिना किसी शुल्क के हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा दी जा रही है। इस ऑफर का मकसद अधिक से अधिक नए यूजर्स को जोड़ना और उन्हें JioHome के अनुभव से परिचित कराना है। इस दौरान यूजर्स को 13 से अधिक ओटीटी (OTT) ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा भी दी जा रही है।

JioHome में शामिल हैं JioFiber और Jio AirFiber

JioHome के बैनर तले अब दो सेवाएं उपलब्ध हैं – JioFiber और Jio AirFiber। जहां JioFiber फाइबर-ऑप्टिक तकनीक पर आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा है, वहीं Jio AirFiber वायरलेस तकनीक के जरिये इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। दोनों सेवाओं को इस रीब्रांडिंग के तहत एकीकृत किया गया है, जिससे यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म से अलग-अलग जरूरतों के अनुसार विकल्प मिलते हैं।

यह भी देखें: Realme 14T कल करेगा एंट्री! 6000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ मिलेगा सुपर परफॉर्मेंस

Also Read

WhatsApp Spy Case Victory: 6 साल बाद WhatsApp की बड़ी जीत – मिला 1400 करोड़ का हर्जाना, जानिए पूरा मामला!

जियो होम वेलकम ऑफर के प्लान्स

JioHome के तहत कंपनी ने तीन खास वेलकम प्लान्स पेश किए हैं, जो अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं।

2222 रुपये वाला प्लान

  • 2222 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 6 महीने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में 13 से अधिक प्रीमियम ऐप्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी+ हॉटस्टार शामिल हैं। इसके साथ ही 400+ लाइव टीवी चैनल्स भी एक्सेस किए जा सकते हैं।

यह भी देखें: बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट हैं ये वॉशिंग मशीन! जिद्दी दाग का नामोनिशान मिटा देंगी – बिना कोई शोर

3333 रुपये वाला प्लान

  • 3333 रुपये के वेलकम प्लान में 6 महीने की अवधि के लिए इंटरनेट और ओटीटी एक्सेस के अलावा स्मार्ट होम डिवाइसेज की सुविधा भी शामिल है। इसमें वाई-फाई मेष (Wi-Fi Mesh) सिस्टम, स्मार्ट प्लग और कैमरा जैसी सुविधाएं यूजर्स को ऑफर की जा रही हैं, जिससे घर को पूरी तरह स्मार्ट बनाया जा सकता है।

4444 रुपये वाला प्लान

  • 4444 रुपये के सबसे प्रीमियम प्लान में उपरोक्त सभी सुविधाओं के अलावा एक एडवांस्ड वाई-फाई राउटर और अतिरिक्त स्मार्ट डिवाइस पैकेज भी दिया जा रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1Gbps तक की अल्ट्रा-हाई स्पीड मिलती है, जो बड़े परिवारों और वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए आदर्श है।

यह भी देखें: स्मार्टफोन और टीवी पर Netflix फ्री में! मिलेगा रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग – जानिए कौन सा प्लान है बेस्ट

जियो होम रीब्रांडिंग का उद्देश्य

Reliance Jio का JioHome के जरिए मुख्य उद्देश्य अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो को सरल बनाना और यूजर्स को एक ही ब्रांडिंग के तहत अलग-अलग इंटरनेट सॉल्यूशन्स मुहैया कराना है। इससे न सिर्फ ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलते हैं, बल्कि Jio की सेवाओं की पहुंच छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों तक भी तेजी से बढ़ाई जा सकती है। जियो का ये कदम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड और वायरलेस होम इंटरनेट दोनों सेगमेंट्स को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Also Read

OnePlus 13T आज होगा लॉन्च – 6260mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ कीमत करेगी हैरान!

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version