सोलर एनर्जी की 5 टॉप सोलर इंडस्ट्री, जानें पूरी जानकारी

Industry on Solar Power: आज के समय में सोलर एनर्जी का यूज काफी बढ़ने लगा है। पैनलों से सालो तक काम मेंटेनेंस पर बिजली मिल पाती है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-5-industries-that-use-solar-enrgy-as-their-power-source

सोलर एनर्जी यूज करने वाली इंडस्ट्रीज

नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा उत्पादन का एक प्रमुख स्रोत है, इसके प्रयोग से अनेक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। सोलर सिस्टम के बढ़ते प्रयोग से सोलर इंडस्ट्री से जुड़े शेयर में वृद्धि देखी जा सकती है।

सोलर एनर्जी और सोलर पैनल को जाने

Know about solar energy and solar panels

सोलर पैनल के बढ़ते प्रयोग से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। सोलर पैनल में लगे पीवी सेल से बिजली का उत्पादन किया जाता है। सोलर सेल पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो सोलर सेल बिजली का उत्पादन करते हैं। बाजार में मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता एवं गुणवत्ता उच्च रहती है, इस सोलर पैनल की कीमत कम रहती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की दक्षता उच्च रहती है, इस सोलर पैनल द्वारा अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सोलर पैनल को कम खर्चे में आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

सोलर एनर्जी यूज करने वाली इंडस्ट्री

साइंटिफिक रिसर्च

सोलर पैनल विज्ञान के क्षेत्र में शोध से जुड़े कार्य करती है, ऐसे में सोलर पैनल अनेक उपकरणों में प्रयोग किये जाते हैं, सोलर पैनल को अंतरिक्ष से जुड़े अभियानों में प्रयोग किया जाता है।

रेजिडेंशियल पावर जेनेरशन

Solar Panels in Residential Power Generation

सोलर पैनल से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, घरों में सोलर पैनल का प्रयोग बढ़ता है। सोलर पैनल को घर पर लगाने के लिए सरकार द्वारा भी नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड लगाने पर बिल को कम किया जा सकता है, बिजली के बैकअप के लिए ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

Also Read2.5kW सोलर पैनल लगा कर घर में बिजली की जरूरों को करें पूरा, चलाएं AC

2.5kW सोलर पैनल लगा कर घर में बिजली की जरूरों को करें पूरा, चलाएं AC

एग्रीकल्चर और डेरी इंडस्ट्री

सोलर पंप का प्रयोग कृषि क्षेत्र में किया जाता है, सोलर पंप के द्वारा आसानी से सिंचाई की जाती है। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के प्रयोग से आसानी से सोलर पंप को चला सकते हैं। डेयरी के क्षेत्र में सोलर पैनल का प्रयोग कर मशीनरी चलाई जाती है।

कैंड फ़ूड इंडस्ट्री और अन्य इंडस्ट्री

सोलर पैनल का प्रयोग कैंडी फूड प्रोडक्शन में स्टरलाइजेशन, कुकिंग और ब्लीचिंग आदि कार्यों को पूरा कर सकते हैं। इसमें इंवर्टर के स्थान पर सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जाता है, व्हीकल को सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से चला सकते हैं।

यह भी पढ़े:- सबसे बेस्ट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीदें मात्र 499 रुपए में, ऑफर देखें

 टेक्सटाइल, पेपर इंडस्ट्री और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग

Solar panels in the textile, Paper industry and chemical manufacturing

 टेक्सटाइल, पेपर इंडस्ट्री और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, इनमें ब्लीचिंग, कलरिंग, सुखाना और डीग्रीजिंग आदि कार्यों में सोल पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग कर सकते हैं। कागज उद्योग में भी बॉयलर फीडवाटर, ब्लीचिंग एवं घिंग आदि को चलाने के लिए सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग किया जाता है। केमिकल इंडस्ट्री में भी सोलर पैनल हिट देने, सोप, कृत्रिम रबर एवं अन्य कार्यों में भी पैनल का प्रयोग किया जाता है।

Also Readसोलर पंप बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 9166% बढ़ा, मात्र 6 महीने में 245% का रिटर्न

सोलर पंप बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 9166% बढ़ा, मात्र 6 महीने में 245% का रिटर्न

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें