सबसे बेस्ट सोलर पैनल कौन सा है? पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-best-solar-panel-before-installing-solar-panel-system

बेस्ट सोलर पैनल

सोलर पैनल के द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, सोलर पैनल के अंदर लगे सोलर सेल लगे होते हैं, जिन्हें फोटोवोल्टिक सेल भी कहा जाता है, जब सोलर सेल पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो उनके द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का काम किया जाता है, ऐसे में सोलर सेल अर्द्धचालक पदार्थ सिलिकॉन के बने होते हैं, ये फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव के कारण बिजली उत्पादन करते हैं।

सोलर पैनल से जुड़े मुख्य बिन्दु

  • रिन्यूएबल एनर्जी– सोलर पैनल द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है, यह एक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स है। इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है।
  • शुद्ध ऊर्जा– सोलर पैनल के प्रयोग से किसी प्रकार की हानिकारक गैस उत्सर्जित नहीं होती है, सोलर पैनल इको-फ़्रेंडली होते हैं।
  • लागत प्रभावी– सोलर पैनल पर होने वाला प्राथमिक खर्चा अधिक रहता है, लेकिन इस पर किये गए निवेश को आप कुछ ही समय में वापस प्राप्त कर सकते हैं। एवं सही रखरखाव के बाद लंबे समय तक इनका प्रयोग कर सकते हैं।
  • वेर्सटिलिटी– सोलर पैनल को आसानी से साथ स्थापित किया जा सकता है, इन्हें घर की छत, बिल्डिंग, खाली मैदान में लगाया जा सकता है।
  • ऑफ-ग्रिड पावर– अधिक बिजली कटौती वाले स्थानों या जहां ग्रिड बिजली उपलब्ध नहीं रहती है तो ऐसे में आप ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगा कर बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Polycrystalline Solar Panel

पालीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को नीले रंग से पहचाना जा सकता है, ये सोलर पैनल छोटे-छोटे वेफर्स से बने होते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल की कीमत कम होती है, इसलिए ही इस सोलर पैनल का प्रयोग सबसे अधिक सोलर सिस्टम में किया जाता है। इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता अन्य सोलर पैनल से कम होती है, ये खराब मौसम में बिजली बनाने में असमर्थ होते हैं।

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Monocrystalline Solar Panel
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का रंग काला या गहरा नीला होता है, इस प्रकार के सोलर पैनल में लगे सेल से अहिक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, पैनल में मोटी लेयर रहती है इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता अधिक रहती है, इसलिए ही इन सोलर पैनल की कीमत अधिक रहती है।

मोनो Perc हाफ कट सोलर पैनल

Mono Perc Half Cut Solar Panel

ये मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार का ही सोलर पैनल है, इस सोलर पैनल से खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, ऐसे सोलर पैनल अधिक दक्षता के साथ बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इस सोलर पैनल में 400 वाट से 680 वाट तक की कैपिसिटी के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं।

Also Readireda-announce-new-retail-subsidiary-to-promote-solar-energy-in-india

IREDA नई रिटेल सब्सिडियरी सोलर रूफटॉप फाइनेंस को बढ़ाने की घोषणा हुई

यह भी पढ़े:- Tata सोलर सिस्टम लगवाना हुआ आसान, जानें कीमत की जानकारी

बाइफेशियल सोलर पैनल

Bifacial Solar Panel

यह सबसे एडवांस सोलर पैनल होता है, यह सोलर पैनल एक ओर से नीला और दूसरी ओर से काला रहता है, इस सोलर पैनल द्वारा दोनों ओर से ही बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। यह सामने की ओर से सूर्य के सीधे प्रकाश से एवं पीछे की ओर से Albedo लाइट का प्रयोग कर बिजली का उत्पादन करता है। बाइफेशियल पैनल अन्य पैनल की तुलना में 30% अधिक बिजली उत्पादन करते हैं, इस सोलर पैनल की कीमत 32 से 40 रुपये प्रतिवाट रहती है।

Also ReadStandard Glass Lining IPO: ये कंपनी ला रही 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात, तैयार रहें

Standard Glass Lining IPO: ये कंपनी ला रही 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात, तैयार रहें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें