Eapro 2kW सोलर सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

Eapro 2kW Solar System: सोलर सिस्टम लोग को काफी किफायती खर्च पर फ्री बिजली दे रहे है। Eapro कंपनी का 2 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम एक घर की पावर नीड अच्छे से पूरी कर रहा है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-complete-installation-cost-of-eapro-2kw-solar-system

Eapro 2kW सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी के प्रयोग से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम किया जा सकता है, सोलर पैनल को लगाने के लिए घर के बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक होता है। यदि आप हर दिन 10 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं तो ऐसे में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। Eapro 2kW सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

सोलर पैनल का खर्च

Eapro Solar Panel Price

Eapro द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, इनके प्रकार के प्रयोग से ही सोलर सिस्टम की कीमत निर्धारित किया जा सकता है, यदि आप पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग करें तो खर्चा:-

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल60 हजार रुपये
Eapro 2750VA PWM सोलर इंवर्टर20 हजार रुपये
100Ah x 2 सोलर बैटरी18 हजार रुपये
अन्य खर्च10 हजार रुपये
कुल खर्च1.08 लाख रुपये
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

मोनोक्रिस्टलाइन PERC प्रकार के सोलर पैनल अधिक दक्षता के सोलर पैनल रहते हैं, यदि आप इस सोलर पैनल का प्रयोग करें तो कुल खर्चा:-

मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल70 हजार रुपये
Eapro 3KVA/24V MPPT सोलर इंवर्टर24 हजार रुपये
150Ah x 2 सोलर बैटरी26 हजार रुपये
अन्य खर्च10 हजार रुपये
कुल खर्च1.30 लाख रुपये

Eapro 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 250 वाट के 8 पालीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, यदि आप मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल करते हैं तो ऐसे में 335 वाट के 6 सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Eapro Solar Inverter Price

सोलर इंवर्टर द्वारा DC को AC में बदलने का काम किया जाता है, ऐसे में आप PWM एवं MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

Eapro सोलर 2750VA

Eapro सोलर 2750 VA इंवर्टर MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है, इस इंवर्टर पर 3200 वाट के सोलर पैनल जोड़ सकते हैं। इस इंवर्टर के माध्यम से 2500 VA का लोड चलाया जा सकता है, इस इंवर्टर पर 24 वोल्ट की बैटरी जोड़ी जा सकती है, इस इंवर्टर की VOC 88 वोल्ट रहती है, इसकी कीमत 20 हजार रुपये तक होती है, इस पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Also Readget-upto-40-subsidy-on-new-solar-panel-installation

नई योजना में सोलर पैनल इंस्टाल करने पर 40% तक सब्सिडी मिलेगी, जाने सभी डिटेल्स

Eapro 3kVA/24V सोलर इन्वर्टर

यह MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है, इसमें लगे चार्ज कंट्रोलर के द्वारा करंट एवं वोल्टेज को कंट्रोल किया जाता है। इंवर्टर में लगे चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 100 एम्पियर तक रहती है, इस इंवर्टर की VOC 110 वोल्ट रहती है, 3 हजार वाट क्षमता के सोलर पैनल को इस इंवर्टर से जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर के माध्यम से आप 2400 वाट के लोड को चला सकते हैं, इस इंवर्टर पर 24 वोल्ट की 2 बैटरी जोड़ी जा सकती है, इस इंवर्टर की कीमत 24 हजार रुपये है।

सोलर बैटरी का खर्च

Eapro Solar Battery Price

बैटरी की क्षमता के अनुसार उनकी कीमत इस प्रकार रहती है:-

  • Eapro 100Ah सोलर बैटरी – 9 हजार रुपये
  • Eapro 150Ah सोलर बैटरी – 13 हजार रुपये
  • Eapro 170Ah सोलर बैटरी – 16 हजार रुपये

अब भी पढ़े:- क्रेडिट कार्ड से सोलर सिस्टम ऑर्डर करने पर पाएं शानदार ऑफर

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त माउंटिंग स्ट्रक्चर, पैनलों का स्टैंड, तारे, लाइटिंग अरेस्टर आदि का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्चा लगभग 10 हजार रुपये तक रहती है।

Also Readindias-cheapest-2kw-solar-panel-installation-complete-guide

सबसे सस्ते 2kW सोलर पैनल को लगाने का खर्चा देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें