Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-complete-installation-cost-of-waaree-3kw-solar-system

Waaree 3kW सोलर सिस्टम

देश में वारी एनर्जी लिमिटेड को एक फेमस सोलर ब्रांड मानते है जोकि सोलर उपकरणों के प्रोडक्शन के लिए फेमस हो चुकी है। यह कंपनी भरोसेमंद सोलर उपकरणों को बनाने के लिए फेमस है एवं देश में सोलर उत्पादों का निर्माण करने वाली एक पुरानी कंपनी भी है। आज के दौर में वारी कंपनी सोलर उपकरणों के क्षेत्र में सर्वाधिक गति से तरक्की करने वाली कंपनी भी है। कंपनी के सोलर प्रोडक्ट देश के साथ विदेशों में भी निर्यात हो रहे है।

जो भी लोग एक सोलर सिस्टम अपने यहां इंस्टाल करने की तैयारी में हो तो उनके लिए वारी सोलर सिस्टम इंस्टाल करना ठीक होगा। आज के लेख में हम आपको वारी के 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम की जानकारी एवं इसके इंस्टालेशन की डीटेल्स देंगे।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यदि आपने घरों अथवा कार्यस्थल पर प्रतिदिन बिजली की खपत 15 यूनिट तक हो तो आपको एक 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करना चाहिए। यह सिस्टम आपको हर दिन 15 यूनिट तक सोलर बिजली सरलता से दे पाएगा। इस टाइप में आपको वारी कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं 3 kW क्षमता के लोड पर सरलता से चल पाने वाले सोलर इन्वर्टर को भी इंस्टाल करना होगा। यहां पावर के बैकअप को लेकर सोलर बैटरी को भी लगा सकते है।

Waaree 3kW सोलर पैनल की कीमत

Waaree 3kW Solar Panel Price

वारी कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को इंस्टाल करने पर आपको एक बढ़िया सोलर सिस्टम मिल सकेगा। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का मूल्य भी दूसरे टाइप के सोलर पैनल से कम रहती है तो ये बजट के अनुकूल रहते है। वारी कंपनी के 3 किलोवाट के सोलर पैनल का मूल्य करीबन 95 हजार रुपए रहती है जिसमे ग्राहक 335 वाट के 9 सोलर पैनलों को इंस्टाल कर पाएंगे, जिनकी परफॉर्मेंस वारंटी भी 25 वर्ष की रहेगी।

Also Readनई सोलर योजना से फ्री सोलर पैनल लगाएं, पूरी प्रक्रिया देखें

नई सोलर योजना से फ्री सोलर पैनल लगाएं, पूरी प्रक्रिया देखें

Waaree MPPT 3.5kVA सोलर PCU की कीमत

Waaree MPPT 3.5kVA Solar PCU Price

सोलर सिस्टम के मामले में DC को AC करंट में बदलने को लेकर सोलर इन्वर्टर लगाते है। एक सोलर सिस्टम में कुछ ज्यादा कैपेसिटी के सोलर इन्वर्टर भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे सोलर सिस्टम को विस्तार देने में यह इन्वर्टर लोड ले पाए। एक 3 kW क्षमता के सोलर सिस्टम में प्रयुक्त हो रहे वारी MPPT 3.5KVA सोलर PCU का अनुमानित मूल्य करीबन 41,950 रुपए होगी। ये एक उन्नत तकनीक का सोलर इन्वर्टर होता है जोकि 2 वर्षो की वारंटी भी देगा।

Waaree सोलर बैटरी की कीमत

सोलर बैटरी को ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल करते है और ग्राहक अपने पावर बैकअप के आवश्यकतानुरूप सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी इंस्टाल कर पाएंगे।

  • वारी के 2000Ah के सोलर ट्यूबलर बैटरी का मूल्य करीबन 16,500 रुपए रहेगा।
  • वारी के 40Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी का मूल्य करीबन 11,900 रुपए होगा जोकि एक इन्वर्टर में प्रयोग होगा।

यह भी पढ़े:- भारत में सबसे सस्ता 1 kW सोलर सिस्टम मिलेगा और भी कम दाम में

Waaree 3kW सोलर सिस्टम की कीमत

Waaree 3kW Solar System Market Price
  • वारी की 3 किलोवाट क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने में औसतन खर्च करीबन 1.45 लाख रुपए आ सकता है।
  • वारी के 3 किलोवाट क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में औसतन खर्च करीबन 1.80 लाख रुपए आ जायेगा।

Also Readtotal-cost-and-installation-guide-for-luminous-3kw-solar-system

ल्यूमिनस 3kW सोलर पैनल लगाने में होगा इतना खर्चा, अभी देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें