नॉर्मल AC को सोलर AC में बदलें, बिजली बिल में आएगी गिरावट

know-convert-your-regular-ac-to-solar-ac-and-save-electricity
रेगुलर AC को सोलर AC में बदलने की जानकारी

नॉर्मल AC को सोलर AC में बदलें

जलवायु परिवर्तन आज के समय की एक ग्लोबल समस्या है, जिसके लिए नागरिकों में जागरूकता भी देखी जा सकती है, इस समस्या के समाधान के लिए सोलर एनर्जी काफी आकर्षक ऑप्शन है। सोलर AC बिजली के बिल में कमी करने के साथ ही पर्यावरण को भी साफ रखने में मदद करता है। पुराने नॉर्मल AC को सोलर एसी में बदला जा सकता है, इससे ऊर्जा की बचत एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।

एक सोलर AC को बिजली या फिर इन्वर्टर से चला सकते हैं। इसके लिए सोलर पैनल को स्थापित किया जा सकता है, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम कर सकते हैं।

सोलर AC बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक नए सोलर पैनल, 1 सोलर इन्वर्टर एवं 1 सोलर AC यूनिट को स्थापित कर सकते हैं।
  • ऐसा करने पर आपका पुराना वाला AC बदल जाएगा और बिजली बिल को भी कम करने में आपो सहायता मिलेगी।
  • ज्यादातर केसों में AC को आंशिक रूप सोलर एनर्जी से चलाने के लिए सोलर पैनल एवं 1 इन्वर्टर से कनेक्ट करने की जरूरत होती है।

इसमें सबसे पहले यह ते करना होता है, कि वर्तमान में चलाया जाने वाला एसी इंवर्टर से कनेक्ट करने योग्य है या नहीं। ज्यादातर पारंपरिक एसी इंवर्टर को सपोर्ट नहीं करते हैं, ऐसे में पुराने मॉडल के AC सौर ऊर्जा से नहीं चलाए जा सकते हैं।

Also Read

ELI योजना 2025: सरकार देगी ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि, जानें पात्रता, फायदे और आवेदन की प्रक्रिया

यह भी पढ़े:- Microtek 9kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी के आकर्षक ऑफर का लाभ ले

पुराने AC को सोलर AC में बदलने के फायदे

  • सोलर AC में नॉर्मल AC के मुकाबले में कम बिजली की खपत करते हैं, ऐसे में बिजली बिल में काफी बचत की जा सकती है।
  • सोलर AC में रिन्यूएबल एनर्जी यूज होती है, ये पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं, जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
  • सोलर AC के रखरखाव का खर्चा कम होता है।
  • सोलर AC वहलाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना पड़ता है, जिसके लिए आप सोलर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

पुराने AC को सोलर AC में बदलने के नुकसान

  • एक नॉर्मल AC के मुकाबले में सोलर AC को इंस्टाल करने में ज्यादा खर्च आता है।
  • सूर्य का प्रकाश न मिलने पर बिजली नहीं बनती है, ऐसे में सोलर AC को चलाने के लिए बैटरी इंस्टाल करने की जरूरत होगी। बैटरी की कीमत अधिक होती है।
  • सोलर पैनलों को लगाने में पर्याप्त स्थान की जरूरत होती है।
Also Read

अब देश की सभी बिल्डिंग में सोलर पैनल लगेंगे, नई सोलर सब्सिडी योजना को जाने

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version