100W सोलर पैनल से मिलने वाली पावर, लगाने में होगा कितना खर्चा, देखें

100W सोलर पैनल से मिलने वाली पावर, लगाने में होगा कितना खर्चा, देखें
एक 100W सोलर पैनल के खर्च की जानकारी

100W सोलर पैनल

एक बड़े घर में 100W क्षमता के सोलर पैनल से कम लोड वाले उपकरणों को चलाया जा सकता है, लेकिन ज्यादा लोड जैसे AC, फ्रीज को नहीं चला सकते हैं। इस सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली से LED लाइट्स जैसे छोटे उपकरण बिना दिक्कत के काम करेंगे, क्योंकि ये कम पावर कंज्यूम करते हैं। 100W के सोलर पैनल की असली पावर सप्लाई रोशनी की तीव्रता, पैनलों की एफिशिएंसी, मौसम की कंडीशन और जगह आदि पर निर्भर करती है।

100 वाट सोलर पैनल से बनाने वाली बिजली

100 वाट के सोलर पैनल से उचित परिस्थिति होने पर हर दिन 0.3-0.5 kWh बिजली बनाई जा सकती है। ऐसे ये हर महीने में करीब 9-15 kWh पावर जनरेट करते हैं। ऐसे पावर जनरेट कर के काफी पैसों की सेविंग की जा सकती है। रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को यूज करके आप महंगे बिजली के बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं।

एक सोलर पैनल की बिजली को वॉट में मापते हैं, जिससे एक सेकंड में एनर्जी की ट्रांसफर रेट का पता चलता है। बिजली के बनने में प्रति घंटा ही सही यूनिट रहती है। इसके यूज से वॉट को गुना कर के प्राप्त किया जाता है। यदि 100 वॉट के सोलर पैनल को 5 घंटों तक चलाएं तो ये 500 Wh बिजली जनरेट करते हैं।

Also Read

5 अप्रैल को छुट्टी तय, DM ने सभी स्कूल और ऑफिस बंद करने का दिया आदेश

सोलर पैनल सिस्टम से जुड़े फैक्टर्स

  • मौसम- सूरज से आ रही रोशनी से बिजली का जनरेशन सीधा इफेक्ट होता है।
  • जगह- हमारे देश में अलग स्थानों में सूरज की रोशनी अलग-अलग समय के अनुसार निर्भर रहती है।
  • सोलर रेडिएशन- रोजाना सूरज की रोशनी की तीव्रता के अनुसार ही सोलर पैनल बिजली का उत्पादन करते हैं।
  • सोलर पैनल की एफिशिएंसी- एक पूरे सोलर सिस्टम में चार्ज कंट्रोलर, सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर आदि प्रोडक्ट से बिजली का लॉस होता है। इन प्रोडक्ट में सामान्य रूप से 95%, 97%, 90% और 90% की एफिशिएंसी मिल पाती है।

यह भी पढ़े:- टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म

100 वाट के सोलर सिस्टम का खर्च

  • 100W सोलर पैनल- 6,750 रुपये
  • 12V 50Ah बैटरी- 9,375 रुपये
  • 10 एम्पियर विट्रॉन चार्ज कंट्रोलर- 3,375 रुपये
  • DC फ्यूज बॉक्स- 1,125 रुपये
  • सोलर केबल (6 फीट)- 1,125 रुपये
  • तारे- 3,750 रुपये
  • फ़्यूज़- 3,750 रुपये
  • इन्वर्टर- 8,250 रुपये
  • कुल खर्च- 47,500 रुपये
Also Read

20 सालो तक फ्री बिजली चाहिए तो आपको UTL का हाइब्रिड सोलर सिस्टम की जानकारी लेनी चाहिए

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version