देश के सबसे बढ़िया सोलर पैनल की परफॉरमेंस और कीमत की जानकारी

Best Solar Panel: पावर कट के मामले में सोलर पैनलों को सबसे सही विकल्प मानते है। घर और शॉप आदि के लिए 50 वॉट के सोलर पैनल एकदम सूटेबल है। काफी ब्रांड किफायती और इफेक्टिव सोलर पैनल दे रही है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

देश के सबसे बढ़िया सोलर पैनल की परफॉरमेंस और कीमत की जानकारी

सबसे बेस्ट सोलर पैनल

बिजली कटौती में पावर बैकअप के लिए सोलर पैनल को सबसे सही समाधान माना जाता है। घरों और व्यवसाय में 50W सोलर पैनल को ठीक विकल्प कहा जाता है। इनसे बिजली की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पॉल्यूशन भी नहीं होता है, साफ और सतत पावर मिलती है। 50W के सोलर पैनल कम जगह लेने वाले, घरों में प्रयोग करने, गाड़ी चार्जिंग और छोटे बिजनेस के लिए एकदम सही है। ये पैनल इंस्टाल करने में आसान और ज्यादा समय तक अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले होते हैं।

नेचुरल रिसोर्सेस की कमी और पावर की मांग का बढ़ना काफी गंभीर बात है। ऐसी दशा में सोलर पैनल को साफ और ग्रीन समाधान के रूप में देखा जा रहा है। सरकार भी सौर ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रही है, सोलर सिस्टम में बैकअप पॉवर भी किया जा सकता है। गांवों, घर और शॉप में 50 वॉट के सोलर पैनल काफी सही रहते हैं।

बेस्ट सोलर पैनल

best solar panels in india
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

पुरानी बैटरी और इन्वर्टर को भी सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं। देश में 50W कैपेसिटी के लूम सोलर पैनल अच्छे ऑप्शन हैं, मॉडर्न सेल तकनीक से ये ज्यादा पावर और 20% अधिक एफिशिएंसी देते हैं। ये सोलर पैनल देश के बेस्ट सोलर पैनलों की लिस्ट में शामिल है। 50W के ये पैनल कम रोशनी में भी बिजली बना सकते हैं। इनको हाई क्वालिटी के ग्लास और सोलर सेल से बनाया गया है, जिससे ये हर मौसम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

जूनसोलर 50W 12V मोनो PERC सोलर पैनल

जूनसोलर 50W 12 वोल्ट मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग आप कर सकते हैं। इन पैनल का खास डिजाइन और पावर स्ट्रक्चर के साथ निर्मित किया गया है, ऐसे में इनका प्रयोग हर दशा में किया जा सकता है। इन सोलर पैनल को लगाना भी आसानी है। ये वाटरप्रूफ और टिकाऊ भी है। इनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाता है।

Also ReadiPhone 16 के लॉन्च के बाद Samsung ने दिया बड़ा ऑफर, Galaxy S24 Ultra पर 20 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट

iPhone 16 के लॉन्च के बाद Samsung ने दिया बड़ा ऑफर, Galaxy S24 Ultra पर 20 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट

ये सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। इनकी कीमत लगभग 2,659 रुपये है। इन सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिजली बिल को कम कर सकते हैं, और बिजली की सामान्य जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग कर के प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- इन 5 सोलर बिज़नेस से कमाएं अच्छी इनकम

माइक्रोटेक सोलर पैनल MTK

Microtek Solar Panel MTK

इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग छोटी दुकानों में, फेरीवाले और सोलर एनर्जी से जुड़े लोगों के लिए एकदम ठीक रहता है। इस प्रकार के सोलर पैनल से बिजली की सामान्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। माइक्रोटेक के इन सोलर पैनल की कीमत लगभग 3443 रुपए है। इससे रात-दिन बिजली मिल सकती है। MTK के 50 वाट 12 वोल्ट पैनल का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read17 फरवरी को पब्लिक हॉलिडे! सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद – जानें कहां हुई छुट्टी की घोषणा

17 फरवरी को पब्लिक हॉलिडे! सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद – जानें कहां हुई छुट्टी की घोषणा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें