नई पीएम कुसुम स्कीम से सोलर पंप पर सब्सिडी की सभी जानकारी देखे

know-subsidy-benifits-of-pm-kusum-solar-pump-scheme
पीएम किसान स्कीम में सोलर पंप के फायदे एवं आवेदन को जाने

बिजली के बढ़ते बिल की वजह से देशभर के किसान नागरिकों का खेत में सिंचाई का काम काफी दिक्कत से भरा हो गया है। इस प्रकार की दिक्कत का सही समाधान सोलर पावर ही दिखता है। सबमार्सिबल पंप के मामले में सोलर पैनल को लगाकर किसान की ग्रिड वाली बिजली पर निर्भरता में कमी आती है। साथ ही उसकी सिंचाई का खर्चा भी कम हो जाता है। आज के लेख में हम आपको सबमार्सिबल पंप के लिए सोलर पैनल वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम की जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान

पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान स्कीम के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप लगवाने के काम में सब्सिडी का फायदा मिल रहा है।

कॉम्पोनेन्ट B

  • स्टैंडअलोन सोलर पंप: किसानों को 7.5HP तक क्षमता के सोलर पंप पर सब्सिडी का फायदा मिल पाएगा। इसमें 30 फीसदी तक सब्सिडी केंद्रीय वित्तीय मदद (CFA) एवं 30 फीसदी प्रदेश सरकार सब्सिडी रहेगी। यहां पर बचे रहा गए 40 फीसदी को किसान लाभार्थी ने बैंक वित्त प्राप्त के ऑप्शन से सब्सिडाइज करना है।

कॉम्पोनेन्ट C

  • ग्रिड-कनेक्टेड पंपों का सोलराइजेशन: किसानो को ग्रिड से जुड़े पंप का सोलर सिस्टम करने में सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। ऐसे 30 फीसदी केंद्र वित्तीय सहायता (CFA) एवं 30 फीसदी प्रदेश सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसमें बचे रह गए 40 फीसदी खर्चे को किसान वहन करने वाला है।

यह भी पढ़े:- हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आया सोलर फ्रीज़, कम कीमत में मजा दुगना

Also Read

15 घंटे मलबे में दबा रहा परिवार… फिर जो हुआ वो चौंका देगा! देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

फाइनेंसियल असिस्टेंस और सब्सिडी रेट

पीएम कुसुम स्कीम में किसानो को सोलर पंप एवं दूसरे सिंचाई से जुड़े उपकरण पर पैसों की मदद मिलती है। सब्सिडी की रकम को खास स्कीम एवं प्रदेश सरकार से तय सब्सिडी की दरों पर किसान चुनते है। पात्र किसानो को स्कीम की पीएम कुसुम वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in से अप्लाई प्रोसेस करना पड़ेगा।

सबमर्सिबल पंपों में सोलर पैनलों के फायदे

  • सोलर पंप से परंपरागत बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है जोकि किसानों के बिजली बिलों के खर्चे में कमी लाता है।
  • सोलर पंप से सिंचाई का खर्च भी बहुत कम हो सकता है चूंकि वो फ्री सोलर बिजली को प्रयोग करने वाले है।
  • ये बढ़िया नवीनीकरण स्त्रोत है जोकि पर्यावरण को दूषित भी नही करता है।
  • किसान सतत किसानी का अभ्यास भी करने में प्रोत्साहित होंगे।
  • पीएम कुसुम आदि सरकार की स्कीम किसान नागरिकों को सोलर पंप सिस्टम को सस्ता करने में उचित पैसों की मदद देती है।

सब्सिडी पाने में ऐसे आवेदन करें

  • सबसे अपील आपने पीएम कुसुम स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • फिर अपने को पोर्टल पर पंजीकृत करके घटक (B अथवा C) को चुनना है।
  • मिले फॉर्म में सभी डीटेल्स दर्ज करके जमीन के कागजात, बैंक की जानकारियां एवं पहचान से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
  • फॉर्म के सबमिट होने पर इसको जांचा जायेगा और स्वीकृति मिलने सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।
Also Read

भारत का सबसे अमीर राज्य कौन? GDP में अकेले 13% हिस्सेदारी वाला ये है नंबर 1

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version