सोलर पैनल लगाने का सबसे सही कोण और दिशा को जाने

Solar Panels Angle: हमारे देश में सोलर पैनलों से सही बिजली पैदा करने में सही दिशा एवं कोण को जान लेना जरूरी है। इसके बाद ही ज्यादा बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-the-best-angle-and-direction-for-you-solar-panel

सोलर पैनल के लिए सही एंगल और डायरेक्शन

नवीनीकरण ऊर्जा के इस्तेमाल में वृद्धि होने से सरकार भी इसको प्रोत्साहन देने लगी है। वही बिजली के ग्रिड से बिल में बड़ोत्तरी होती है तो सोलर एनर्जी से बिजली पैदा करने का उपाय ही ठीक रहता है। यह आपकी जीवाश्म ईंधन पर डिपेंडेंसी को पूर्णतया समाप्त कर देता है और प्रकृति को हानि नहीं पहुंचाता है। वही आजकल सोलर पैनलों के इस्तेमाल में भी तेजी देखने को मिल रही है।

डायरेक्शन और एंगल जाने

सोलर पैनल को उसी दिशा एवं एंगल में लगाना चाहिए इससे उनको सूरज की रोशनी सही तरीके से मिल सकेगी। सोलर पैनल सूरज से मिलने वाली ऊर्जा को बिजली में बदलता है। सोलर पैनल से उच्च प्रदर्शन पाने में इनको ठीक दिशा एवं कोण में लगाना जरूरी है। गर्मी के मौसम में दिन काफी लंबा रहता है इससे पैनलों को ज्यादा टाइम तक सूरज की रोशनी मिलती है। दूसरी तरफ सर्दी के दिनों में सोलर ऊर्जा कम मिलती है। सोलर पैनल की क्षमता के हिसाब से उत्तम परिणाम पाने में इनको ठीक दिशा एवं कोण में लगाना चाहिए।

सोलर पैनल की डायरेक्शन और एंगल

Solar panel direction and angle
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

हमारे देश में सोलर पैनलों को इंस्टाल करने में ठीक दिशा एवं कोण भौगोलिक स्थिति पर डिपेंड करती है। इसको करीबन 8°4′ से 37°6′ नार्थ लातीट्यूड और 68°7′ से 97°25′ ईस्ट लातीतुड तक रखते है। सामान्यता हमारे देश में सोलर पैनलों को दक्षिण की तरफ इंस्टाल करते है चूंकि सर्दी के दिनों में सूरज की रोशनी इसी दिशा में अधिक सीधी रहती है। गर्मी में सूरज पूर्व से निकलकर पश्चिम में डूबता है। इस तरफ भी सोलर पैनलों को इंस्टाल का सकते है किंतु दक्षिण के मुकाबले ये कम सोलर ऊर्जा पा सकेंगे।

सोलर पैनल के कोण को चुनने में आपको स्थिति के लातीट्यूड पर डिपेंड रहता है। जिस तर फेस आप ऊंचे लातीट्यूड की तरफ जाते है सोलर पैनलों को लगाने का कोण भी बढ़ने लगता है। सामान्यतया हमारे देश में सोलर पैनलों का कोण 20 से 30 डिग्री के मध्य ही रहता है। सोलर पैनलों को बार-बार इंस्टाल नही करना होता है तो इनको लगाने से पूर्व ही सही दिशा एवं कोण को चेक करना चाहिए।

Also Readज्यादा ब्याज के लिए बैंक में पैसा जमा कर रहे हैं? आपके लिए आई बुरी खबर!

ज्यादा ब्याज के लिए बैंक में पैसा जमा कर रहे हैं? आपके लिए आई बुरी खबर!

भारत में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए सही एंगल

Correct angle for solar panel installation in India

भारत के राज्यो में भिन्न-भिन्न लातीट्यूड के मुताबिक सोलर पैनलों को इंस्टाल कर सकते है। अधिकांश प्रदेशों में सोलर पैनलों को सामान्य रूप से निम्न लातीट्यूड के हिसाब से लगाते है –

  • उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर : 30°-36°
  • दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा : 24°-30°
  • गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र : 18°–24°
  • आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल : 12°-18°

यह भी पढ़े:- ऑटोमेटिक सोलर LED लाइट से घर को फ्री में रोशन करें, जाने पूरी डीटेल्स

सोलर पैनल इंस्टॉल करते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • सोलर पैनलों को हमेशा छायादार स्थान से दूर ही इंस्टाल करना है।
  • पैनलों को समतल धरातल पर इंस्टाल करें और ऊंचे-नीचे एवं खुरदुरे स्थान पर न लगाए।
  • अपने क्षेत्र में सूर्य की रोशनी से जुड़ी डीटेल्स पाए।
  • आधुनिक उपकरणों से सही दिशा एवं कोण मापने में एक कुशल तकनीशियन की मदद लें।
  • सोलर पैनल को लगाने में सही दिशा एवं कोण जानना काफी अहम है।
  • ऐसे ही सोलर पैनल सही प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।
  • अपनी जरूरत के अनुसार ही सही क्षमता के सोलर सिस्टम का चुनाव करें।

Also Readupto-70-discount-on-your-solar-panel-with-new-amazon-sale

Amazon सेल पर सोलर पैनल को 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे, सभी ऑफर देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें