पतंजलि सोलर पैनल की कीमत, पूरी डिटेल्स जानिए

पतंजलि सोलर पैनल की कीमत, पूरी डिटेल्स जानिए
पतंजलि सोलर पैनल
पतंजलि सोलर पैनल

सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा कहा जाता है क्योंकि सूर्य ऊर्जा का एक प्रचुर स्रोत है। सोलर पैनलों का उपयोग सूरज की रोशनी को बिजली में बदलने के लिए किया जाता है। बाजार में कई ब्रांड के सोलर पैनल उपलब्ध हैं।

आने वाले समय के लिए लोगो के लिए सोलर पावर को भविष्य का ईंधन कहा जाता है और इसका कारण है सूरज की एनर्जी का भरपूर मात्रा में उपलब्ध होना। सोलर पैनल की मदद से ही सूर्य की धूप से बिजली को बनाने का काम होता है। आज के समय में मार्केट में बहुत प्रकार के सोलर पैनल ब्रांड मिल रहे है।

पतंजलि कंपनी के सोलर पैनल

एक सोलर पैनल की मदद से हम प्रकृति को भी कोई हानि किए बगैर ही बिजली को बना सकते है। इस बता को ध्यान में रखकर भी सरकार ने अपनी खास स्कीमो की मदद से आम लोगो को भी सोलर पैनल स्थापित करने को प्रेरित करना शुरू कर दिया है। हमारे देश में अपने सामानों की लंबी लिस्ट को लेकर फेमस हुए पतंजलि ब्रांड ने भी अपना सोलर पैनल मार्केट में उतारा है। इस लेख में आपको पतंजलि के सोलर पैनलों की डीटेल्स उनकी कीमतों के साथ बताने का प्रयास हो रहा है।

जरूरत को पूरा करेंगे पतंजलि सोलर प्रोडक्ट

पतंजलि की तरफ से सतत ऊर्जा समाधान को प्रोत्साहित करने के लिए काफी सारे सोलर ऊर्जा से जुड़े सामान मार्केट में लाए जा रहे है। अब कंपनी ने भारत के शहरो एवं गांवो की जरूरत को ध्यान में रखकर अक्षय ऊर्जा की बढ़ती जा रही डिमांड को पूरा करने के लिए सोलर पैनलों को तैयार करवाया है।

Also Read

Truecaller का छुपा फीचर! WhatsApp पर भी अनजान नंबरों का नाम होगा अब आपकी मुट्ठी में

देश में सोलर पावर के सेक्टर में भागीदारी करके सरकार एवं पतंजलि जैसे ब्रांड प्रकृति पर ऊर्जा निर्माण के दुष्प्रभावों में कमी करने एवं लंबे समय तक ऊर्जा की उपलब्धता बनाने में अपने योगदान दे रहे है। लोगो के द्वारा सोलर पैनल के इस्तेमाल से उनका बिजली का बिल तो कम होगा ही और साथ में आने वाले कल का माहौल भी हरा भरा होगा।

गांवों एवं शहरो के लिए पतंजलि के प्रोडक्ट

पतंजलि के सोलर डिवाइस उनकी ज्यादा कैपेसिटी के लिए काफी माने जाते है। कंपनी की तरफ से देशभर के गांवों एवं शहरो में सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइटें, सोलर इन्वर्टर एवं सोलर सिस्टम समेत काफी तरह के सोलर प्रोडक्ट की काफी अच्छी सीरीज मिल रही है। पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल सोलर पैनलों को बनाकर बेचा जा रहा है। यह सोलर पैनल अपने टाइप एवं कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमतों पर आते है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमतें

  • सामान्यतया पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को उनके नीले रंग के जरिए पहचाना जाता है।
  • ये काफी सारे सिलिकॉन क्रिस्टल के द्वारा बनते है।
  • यह पैनल सोलर सेल की मदद से सूरज की किरणों से बिजली बनाते है।
  • पतंजलि के द्वारा 5 से 335 वाट तक की क्षमता वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का निर्माण हो रहा है।
  • इन पैनलों में 36/48/60 – सेल पैनल के मामले में 25 वर्षो की परफॉर्मेंस वारंटी मिलती है।
  • इसी प्रकार से 72 सेल पैनल को लेकर 30 वर्षो की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • इसके अतिरिक्त 10 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी भी मिलेगी।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कैपेसिटीकीमत (रुपए में)
50W2,250
75W3,375
100W4,000
150W6,000
200W7,000
250W8,750
300W9,600
350W11,200
400W12,400
450W13,950

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमतें

  • ये सोलर पैनल को उनके काले रंग से पहचानते है।
  • इस प्रकार से सोलर पैनल पालिक्रिस पैनल के मुकाबले में काफी असरदार रहते है।
  • इन पैनलों से करीबन 20 फीसदी ज्यादा बिजली पैदा होती है।
  • पतंजलि के द्वारा मोनो PERC (पेसिवेटेड एमिटर एवं रियर सेल) प्रकार के सोलर पैनल बनाए जा रहे है।
  • ये सोलर पैनल 350 से 405 वॉट तक की क्षमता वाले 72 सेल कंफ्रीग्रेशन में आ रहे है।
  • पैनल की क्षमता भी 20.10 फीसदी रहती है।
  • अपनी क्षमता की वजह से ही यह (मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल) पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के मुकाबले ज्यादा दामों में आते है।
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कैपेसिटीकीमत (रुपए में)
350W13,300
355W13,490
360W13,320
365W13,505
370W13,690
375W13,875
380W14,060

यह भी पढ़े: Solar News in Hindi: Solar Panel Yojana for Home | Solar Energy

बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमतें

  • वर्तमान समय में सबसे ज्यादा मॉडर्न सोलर पैनल है – बाइफेशियल सोलर पैनल।
  • ये पैनल सूर्य की सामने से आने वाली सीधी किरणों को एवं पीछे से परिवर्तित होने वाली सूरज की किरणों का भी इस्तेमाल बिजली बनाने में कर पाते है।
  • अपनी इसी दोहरी बिजली निर्माण की विशेषता की वजह से बाइफेशियल सोलर पैनलों की गिनती सर्वाधिक बिजली बनाने वाले सोलर पैनल में होती है।
  • खास मॉडर्न टेक्नोलॉजी एवं ज्यादा क्षमता की वजह से बाइफेशियल सोलर पैनल दूसरे पैनलों के मुकाबले ज्यादा दामों पर आते है।
बाइफेशियल सोलर पैनल की कैपेसिटीकीमत (रुपए में)
400W20,000
500W25,000
550W27,500
600W30,000
650W32,500
Also Read

Starlink vs Jio-Airtel: एलन मस्क का बड़ा दांव! भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बड़ी डील?

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version