Sine Wave इन्वर्टर को नार्मल इन्वर्टर की जगह खरीदने के फायदे देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Sine Wave इन्वर्टर को नार्मल इन्वर्टर की जगह खरीदने के फायदे देखें

Sine Wave इन्वर्टर की रेगुलर इन्वर्टर से तुलना

बिजली की डिमांड बढ़ने के साथ ही काफी जगह में बिजली की कटौती देखने को मिल रही है। ऐसे में नागरिकों को परेशानी होती है। ग्रिड की बिजली न होने पर इन्वर्टर को यूज कर के पावर के लोड को प्राप्त कर सकते हैं। घर और उद्योग में ज्यादातर उपकरण AC पॉवर से काम करते हैं। ऐसे में एक बेस्ट सोलर इंवर्टर को आप लगा सकते हैं।

इन्वर्टर और इनके यूज

इस समय मार्केट में काफी टाइप के इंवर्टर आने लगे हैं, जोकि DC पावर को AC में चेंज करते हैं। इन इन्वर्टर का यूज कर के लोग पावर के लोड को ओप्टिमाइज करते हैं। ये इन्वर्टर इसकी कैपेसिटी के हिसाब से फैन, लाइट और दूसरे बिजली के सामानों को पावर देते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इससे बैटरी में मौजूद DC पावर को AC में बदलते हैं। एक साइन वेव इन्वर्टर का खर्च स्क्वायर वेव इन्वर्टर से अधिक रहता है, चूंकि इनका आउटपुट काफी स्मूथ रहता है। ये इन्वर्टर ग्राहक को अनेक प्रकार से लाभ प्रदान करते हैं।

Sine Wave Inverter

एफिशिएंसी और पावर लॉस

आम इन्वर्टर से 75% से 85% की दक्षता इनमें मिल जाती है, तो प्रीमियम साइन वेव इन्वर्टर में 90% से 95% की एफिशिएंसी मिल जाती है। साइन वेव इन्वर्टर मॉडरेट क्वालिटी की पावर देते हैं, जिससे बिजली की वेस्टेड कम होती है। इससे सही काम मिलने से बिजली का बिल कम होता है। आम इन्वर्टर में हाई इलेक्ट्रिक नॉयज पैदा होती है, जोकि अप्लाइंस के चलने में हानि को बढ़ाती है। ऐसे में साइन सेव इन्वर्टर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Also Readटाटा पावर ने की डील, 440 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

टाटा पावर ने की डील, 440 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

आउटपुट वेव और इंडक्टिव लोड

Sine Wave Inverter Output Wave and Inductive Load

Sine Wave इन्वर्टर से मिली आउटपुट का फॉर्म इलेक्ट्रिक ग्रिड की पावर जैसा रहता है। इससे बिजली के सामानों को साफ और टिकाऊ बिजली दी जाती है। ये मोटर जैसे इंडक्टिव लोड को आसानी से संभाल लेते हैं, जिसे चलाने में इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक पावर जरूरी होती है। आम इन्वर्टर से इस लोड को लेने पर मोटर गर्म होती है, और इनकी लाइफ में कमी आती है।

यह भी पढ़े:- सोलर प्रोडक्ट बिजनेस करें शुरू, बना देगा आपको करोड़पति

कीमत और चार्जिंग

साइन वेव इन्वर्टर को लगाने का खर्च आम इन्वर्टर से अधिक रहता है, ये इंवर्टर ज्यादा लाइफ, अधिक पावर बैकअप देकर कम मेंटिनेंस पर काम करते हैं। आम इन्वर्टर कम कीमत रखने के साथ खतरा पैदा करते हैं। बिजली कटौती वाली जगह में इससे अच्छी सुविधा मिलती है, व्यवसायिक और उद्योग जैसे होटल, शॉपिंग सेंटर, हॉस्पिटल आदि में लिफ्ट आदि को चलाने में भी ये सहायक होते हैं।

Also Readल्युमिनस 6kW सोलर पैनल सिस्टम से जुड़ी जानकारी देखें, होगा फायदा

ल्युमिनस 6kW सोलर पैनल सिस्टम से जुड़ी जानकारी देखें, होगा फायदा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें