KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने स्टॉक सर्ज किया, निवेशकों को ज्यादा फायदा मिलेगा

kpi-green-energy-limited-stock-surge-after-split-know-details
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड स्टॉक सर्ज

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के शेयर ने सभी का मार्केट में ध्यान खींचा है चूंकि ये 4.8 फीसदी वृद्धि से 1975 रुपए के भाव पर पहुंचे है। इस बढ़त का श्रेय कंपनी की पहली स्टॉक बंटवारे के ऐलान को मिल रहा है। कंपनी के बोर्ड की तरफ से 1:2 स्टॉक स्प्लिट को स्वीकृति मिल चुकी है, इसका मतलब है कि हर एक इक्विटी शेयर को 2 इक्विटी शेयर में बांटा जाने वाला है। बोर्ड के 1:2 स्टॉक स्प्लिट का फैसला ही शेयर के मूल्य वृद्धि की मुख्य वजह रही है।

साथ ही KPI ग्रीन एनर्जी की तरफ से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट के द्वारा 1 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करने की प्लानिंग की भी जानकारी दी गई है। बीते 6 माह में कंपनी के शेयर्स 140 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके है। मार्च माह के Q3 में कंपनी के शुद्धतम लाभ में 35.4 प्रतिशत की बढ़त दिखी है जोकि 43 करोड़ रुपए तक पहुंची है। कंपनी का मार्केट पूंजीकरण भी इस समय पर 11,499.81 करोड़ रुपए हो गया है।

KPI का बेहतरीन रिटर्न

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के द्वारा बहुत से कालखंड में अपने निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिए है –

  • छह महीने: करीबन 140 फीसदी रिटर्न
  • ईयर-टू-डेट (YTD): 102 फीसदी रिटर्न
  • एक साल: 430 फीसदी रिटर्न
  • दो साल: 1,100% से ज्यादा रिटर्न

QIP के माध्यम से फंड रेज करना

कंपनी बोर्ड की तरफ से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के द्वारा शेयर्स को लाकर 1 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करने के प्रपोजल को भी स्वीकृति मिली है। ये प्रपोजल अभी स्वीकृति के लिए शेयरहोल्डर के सम्मुख भी रखा जाना है। इस फैसला का मसाद कंपनी की आर्थिक दशा में मजबूती लाना एवं इसके वृद्धि से जुड़े कामों को सपोर्ट करना है।

मार्च के क्वार्टर्स का रिजल्ट

मार्च के क्वार्टर के लिए KPI Green Energy Limited ने ये परिणाम दिखाए –

Also Read

क्या होटल में रुके कपल्स को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस? जानें कानून क्या कहता है!

  • नेट प्रॉफिट: 35.4 फीसदी की वृद्धि एवं 43 करोड़ रुपए तक पहुंचा है।
  • रेवेन्यू: 58.6 फीसदी की वृद्धि एवं कुल 289.40 करोड़ रुपए है।

यह सशक्त वित्तीय परिणाम KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के ठोस क्रियाकारी प्रदर्शन एवं विकास मार्ग को चिन्हित करने का काम करते है जोकि निवेशकों को भी एक उम्मीदपूर्ण दृष्टिकोण प्रदान करते है।

यह भी पढ़े:- आपको माला माल करने वाले टॉप 5 नवीनीकरण ऊर्जा कंपनियों के स्टॉक

इन्वेस्टरों के लिए इम्प्लीकेशन

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से आए ये सूचना सभी इन्वेस्टर्स के लिए काफी अहम है चूंकि ये कंपनी की अद्वितीय परफॉर्मेंस एवं आने वाले समय में इन्वेस्टमेंट के फायदे को प्रकाशित करती है। स्टॉक के बंटवारे से तरलता में वृद्धि होती एवं ज्यादा इन्वेस्टर्स को खींचा जा सकेगा। वही QIP से फैलाव एवं रणनीतिक प्रोजेक्ट्स को लेकर जरूरी कैपिटल दी जा सकेगी।

Also Read

Bank Holiday April: अप्रैल में बैंक रहेंगे पूरे 5 दिन बंद! कहीं आपकी ज़रूरी ट्रांजैक्शन न अटक जाए

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version