एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में अप्लाई करके लाभार्थी बनने की जानकारी लें

madhya-pradesh-cm-solar-pump-yojna-application-process
MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की जानकारियां

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और खेती के काम में काफी जरूरी उपकरण है एक पानी का पंप। यह पंप खासतौर पर जीवाश्म ईंधन पर चलता है जोकि प्रकृति को भी काफी हानि देने वाले सिद्ध होते है। यह दिक्कत सोलर पंप की मदद से दूर होगी। आज के लेख में आपको सोलर पंप स्कीम की जानकारी देंगे जोकि मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की है।

इस स्कीम का मूल प्रयोजन किसान नागरिकों को सोलर पंप देना है जोकि सिंचाई के काम आ सकेगा। यह स्कीम आने वाले 5 वर्षो में राज्य के किसान नागरिकों को 2 लाख सोलर पंप प्रदान करने वाली है।

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

मध्य प्रदेश सरकार किसान नागरिकों को सिंचाई की दिक्कतों को दूर करने में सीएम सोलर पंप स्कीम का फायदा दे रही है। इस स्कीम के अंर्तगत किसान को सोलर पंप लेने में 90 फीसदी तक की सब्सिडी का फायदा मिलेगा। लाभार्थी किसान सरलता से अपने खेतों में सिंचाई का काम कर पाएंगे। स्कीम में वे किसान प्रमुखता में रखे जायेंगे जोकि सोलर पंप नही रखते है।

वही जिन भी स्थानों पर बिजली कंपनी द्वारा पैसे के नुकसान के कारण ट्रांसफार्मर हटाए गए है वहां पर सोलर पंप का वितरण होगा। यह स्कीम उन जगहों पर मदद देने वाली है जहां पर नदियां एवं बाँध खेती की जमीन के नजदीक है एवं बिजली की लाईन भी 300 मीटर दूर है।

एमपी सीएम सोलर पंप योजना के उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सोलर पंप स्कीम को शुरू करने का मूल प्रयोजन किसानों को सिंचाई में सहायता देनी है। ऐसी उन्नत तकनीक से किसान खेती का विकास कर पाएंगे। सोलर पंप प्रदूषण के बिना अच्छी सिंचाई दे सकते है। ऐसे उत्पादन बेहतर होगा साथ ही किसान की इनकम भी बढ़ेगी।

Also Read

दिल्ली मेट्रो में बड़ा बदलाव! अब सफर के साथ मिलेगी ये खास सुविधा, DMRC का धमाकेदार फैसला

सोलर पंप योजना में नियम-शर्ते

यह स्कीम सिर्फ सोलर पंप प्लांट इंस्टाल करने का काम करेगी और इसको किसान बेच अथवा हस्तांतरित नही कर पाएंगे। आवेदक के पास इस सोलर पंप से सिंचाई करने का सोर्स अवश्य हो। आवेदक को एमपी के ऊर्जा विभाग निगम लिमिटेड से स्वीकृति की जरूरत होगी एवं तय समय के भीतर रह गई राशि को जमा करने की भी स्वीकति होनी चाहिए।

आवेदन करने के दौरान उम्मीदवार को एमपी ऊर्जा निगम लिमिटेड को 5 हजार रुपए की राशि जमा करनी होगी। आवेदन के 120 दिन के भीतर ही सोलर पंप को लगाने का काम होगा। एक बार पंप के लगने के बाद सोलर पंप की देखरेख का काम किसान को करना होगा। सोलर पैनल को धूप की जगह पर ही लगाना चाहिए एवं किसान ही इसकी सेफ्टी के काम भी करेगा।

यह भी पढ़े:- पतंजलि 5kW सोलर पैनल को लगाने में आने वाले खर्च हो जाने

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने एमपी ऊर्जा विभाग निगम लिमिटेड के सीएम सोलर पंप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज में “न्यू एप्लीकेशन” विकल्प को चुने।
  • फिर मोबाइल नंबर पर आए OTP से पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जिला, तहसील, गांव इत्यादि को डालकर “Next” बटन को दबाए।
  • फिर आधार ई-केवाईसी, जाति घोषणा, बैंक अकाउंट, जमीन मैपिंग एवं सोलर पंप की जानकारियों को पूर्ण करें।
  • अब जरूरी डीटेल्स पूर्ण करके “Save” बटन को दबाए।
  • जरूरी फीस का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको “Pay Now” बटन को दबाना है।
  • इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या भी मिलेगी।
Also Read

अब जमीन के कागजात नहीं होंगे गुम! रिकॉर्ड होंगे डिजिटल! ‘सिटी सर्वे प्रोग्राम’ से प्रॉपर्टी विवाद होंगे खत्म – जानें कब से होगी लागू?

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version