महाराष्ट्र में 50 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी MAHAGENCO ने टेंडर जारी किया

mahagenco-invites-tender-for-50-mw-solar-power-project
महाराष्ट्र में 50 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का टेंडर जारी

महाराष्ट्र में 50 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लगेगा

महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन काम ने क्रिस्टलाईन सिलिकॉन तकनीक को सेटअप करते हुए 50 MW की जॉइंट कैपेसिटी समेत 2 ग्रिड से जुड़ी सोलर पावर परियोजना को लगाने का टेंडर निकाला है। इस प्रयास का उद्देश्य डिस्कॉम को उनके रिन्यूएबल खरीद की जिम्मेदारी के लक्ष्य की पूर्ति में मदद देना है।

इसमें हर एक 25 MW कैपेसिटी की परियोजना को यवतमाल जिले के मालखेड़ और मंगलादेवी गांवो लगाया जाएगा। चुने गए बोलीकर्ताओं को परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, परीक्षण और कमीशनिंग समेत असिस्टेड पावर इवेक्युएशन एनफ्रास्ट्रक्ट के काम को दिया जाना है। साथ ही वे कमीशनिंग के बाद 5 सालो तक प्रोजेक्ट के ऑपरेशन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी लेंगे।

बिडिंग में जरूरी फाइनेंशियल एलिजिबिलिटी

बिडिंग को सबमिट करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल 2024 रखी है और इसी दिन बोली भी खुलेगी। मालखेड़ परियोजना 47.26 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तारित है वही मंगलादेवी परियोजना 50.75 हेक्टेयर में विस्तारित है। दोनो परियोजना को 220/33 KV नायर (रेणुकापर) के सब स्टेशन से कनेक्ट किया जाना है। इच्छुक बोलीकर्ताओं को 11,800 रुपए के टेंडर शुल्क को देना होगा एयर हर एक 25MW परियोजना में 2.5 मिलियन अर्नेस्ट राशि को अलग से देना होगा।

बोलीकर्ताओं को पहले मिनिमम 15MW की क्यूमिलेटिव कैपेसिटी के सोलर परियोजना को बनाना होगा। इसमें बोली को जमा करने की तारीख से मिनिमम 6 माह पूर्व शुरू हुई कम से कम 10MW की एक परियोजना सम्मिलित है। बीते वित्तीय वर्ष के मुताबिक प्रति मेगावाट कोटेड कैपेसिटी में कुल संपत्ति 2.5 मिलियन जरूरी है।

Also Read

ये है परफॉरमेंस और कम कीमत के लिए फेमस पावरफुल सोलर पैनल

यह भी पढ़े:- Luminous 7KW सोलर पैनल लगाने में होगा कितना खर्चा? यहाँ जानें

बिडिंग और फ्यूचर पॉसिबिलिटी

इंजीनियर, परचेज और कंट्रक्शन (EPC)/ एनफ्रास्ट्रक्ट या सोलर परियोजना को विकसित करने में 25MW की परियोजना में बीते 3 वित्त वर्ष में औसतन सालाना टर्नओवर 625 मिनियन होना जरूरी है। इन योग्यताओं को बोली जमा करने वाली पैरेंट/ अल्टीमेट पैरेंट कंपनी की तकनीकी और वित्तीय क्षमता के द्वारा पूरा कर सकते है।

योग्यताओं की पूर्ति में डेवलपर्स के पास अधिकतम 3 सदस्यों का संयुक्त वेंचर तैयार कर का विकल्प है। बीते दिनों में महाराष्ट्र स्टेट बिजली वितरक कंपनी ने अपने रिन्यूएबल परचेज जिम्मेदारी और भविष्य की एनर्जी जरूरत की पूर्ति में 1GW ग्रिड से जुड़ी सोलर पावर को खरीदने में बोली मांगी है।

Also Read

Railway Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970 पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version