Microtek 9kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी के आकर्षक ऑफर का लाभ ले

Microtek 9kW Solar: माइक्रोटेक का नाम भारत की शीर्ष इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनी में आता है। कंपनी के 9 किलोवाट के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करके बढ़िया ऑफर का फायदा मिल रहा है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Microtech-9kw-solar-system-complete-installation-cost

सस्ते में माइक्रोटेक का 9kW सोलर सिस्टम लगाए

माइक्रोटेक को देश में बिजली एवं सोलर उपकरणों के क्षेत्र की मुख्य कंपनी के रूप में जाना जाता है जोकि भरोसेमंद एवं अच्छे प्रोडक्ट बनाती है। अब जो लोग भी अपने घरों एवं कार्यस्थल पर एक बड़े साइज के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने की प्लानिंग कर रहे हो तो वो माइक्रोटेक के 9 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को चुन सकते है। आज के लेख में आपको माइक्रोटेक कंपनी के 9 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने की पूरी प्रक्रिया एवं खर्चे की जानकारी देंगे।

माइक्रोटेक कंपनी में काफी टाइप के सोलर पैनलों का निर्माण होता है जिसमे पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन टाइप के सोलर पैनल होते है। साथ ही ये कंपनी सोलर इन्वर्टर एवं काफी रेंज की बैटरी को भी बना रही है। ग्राहकों को ये उपकरण एक ही जगह पर मिलेंगे जिससे उनको अन्य जगह पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

9kW सोलर सिस्टम में जरूरी उपकरण

Equipment for 9kW Solar System
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने से पूर्व अपने घर अथवा कार्यस्थल पर जरूरी बिजली लोड को जान लेना चाहिए। इस डीटेल्स को आप इलेक्ट्रिक ग्रिड मीटर अथवा अपने बिजली के बिल से ले सकते है। लोड की गणना आप घर में इस्तेमाल हो रहे बिजली के अपलाएंस की रेटिंग से कर पाएंगे। अगर हर दिन में बिजली का लोड 40-50 यूनिट हो तो आपको 9 kW के सोलर सिस्टम को लगाना चाहिए।

एक 9 kW क्षमता के सोलर सिस्टम के मामले में माइक्रोटेक कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनलों को इंस्टाल कर सकते है। इसके अलावा कंपनी के HI-END MPPT PCU 10070/120V सोलर को भी चुन सकते है। अगर आप पॉवर बैकअप भी चाह रहे हो तो आप सही कैपेसिटी की बैटरी को भी इंस्टॉल कर लें। ये सोलर सिस्टम करीबन 5.30 लाख से 6.20 लाख रुपए में तैयार होगा।

9kW सोलर सिस्टम का मूल्य

Price of 9kW Solar System

9 kW क्षमता के सोलर सिस्टम का कुल खर्च सोलर पैनलों के प्रकार एवं बैटरी आदि के ऊपर डिपेंड होगा।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

यदि आपने सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को इंस्टाल किया हो तो इसके लिए 2.60 लाख रुपए देने होंगे। यह पैनल अधिकांश नीले रंग में आते है एवं सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले सोलर पैनलों में से एक है। यह किफायती रहते है एवं अपने मूल्य के मुताबिक बहुत दक्षता रहते है।

Also Readservotech-1kw-solar-system-complete-installation-cost

अब 1kW सोलर सिस्टम को सस्ती कीमत और भारी डिस्काउंट पर खरीदे

  • 9kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत – 2.60 लाख रुपए
  • माइक्रोटेक हाई-एंड एमपीपीटी पीसीयू 10070/120V – 1.20 लाख रुपए
  • 100Ah x 10 बैटरी – 1 लाख रुपए
  • अतिरिक्त खर्चा – 50 हजार रुपए
  • कुल खर्च – 5.30 लाख रुपए।

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

मोनो PERC सोलर पैनलों का मूल्य पॉलीक्रिस्टलाइन की तुलना में अधिक रहता है किंतु ये अच्छी परफॉर्मेंस देते है और हल्की धूप में भी पर्याप्त बिजली पैदा कर पाते है। 9 kW मोनो PERC सोलर पैनलों का मूल्य करीबन 3 लाख रुपए रहता है।

  • 9kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत – 3 ,लाख रुपए
  • माइक्रोटेक हाई-एंड एमपीपीटी पीसीयू 10070/120V – 1.20 लाख रुपए
  • 150Ah x 10 बैटरी की कीमत – 1.50 लाख रुपए
  • डिशनल एक्सपेंस – 50 हजार रुपए
  • टोटल कॉस्ट – 6.20 लाख रुपए।

माइक्रोटेक 9kW सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्च

Microtech 9kW solar system costs extra

माइक्रोटेक 9 kW क्षमता के सोलर सिस्टम में काफी अन्य उपकरण भी लगते है। जैसे सोलर पैनलों का स्टैंड, उपकरणों की सुरक्षा में ACDB/DCDB बॉक्स एवं काफी तरीके की तारे। इनको लेकर करीबन 50 हजार रुपए का अतिरिक्त खर्चा हो सकता है।

यह भी पढ़े:- सिर्फ 70,000 रुपए में सोलर पैनल घर में इंस्टाल करवाए और एक्स्ट्रा इनकम भी करें, जाने आवेदन की प्रक्रिया

सब्सिडी का भी फायदा ले

9kW क्षमता के सोलर सिस्टम लगवाने पर आप सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार का मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोलर रूफटॉप योजना के तहत सब्सिडी प्रदान कर रही है हर नए सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर। इस योजना के तहत आप 3 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए 40% और 6 किलोवाट से ऊपर के सिस्टम के लिए 20% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस सब्सिडी से आप 9 किलोवाट का सोलर सिस्टम

एक 9 किलोवाट के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में सब्सिडी भी मिलेगी और मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी सोलर रूफटॉप स्कीम के अंतर्गत सब्सिडी मिलती है। यह स्कीम आपको 3 kW सिस्टम में 40 फीसदी एवं 6 kW से अधिक के सिस्टम में 20 फीसदी की सब्सिडी दे रही है।

Also Readमोबाइल रिचार्ज के खर्चे में लगवाएं सोलर पैनल, जानें पूरी जानकारी

मोबाइल रिचार्ज के खर्चे में लगवाएं सोलर पैनल, जानें पूरी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें