सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा देखें

most-advanced-12kw-solar-system-price-and-installation-cost
सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम के खर्च की जानकारी

एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, इसके लिए सरकार नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली के बिल को कम करने में भी सहायता मिलती है, एवं सभी प्रकार के बिजली से चलने वाले उपकरणों को इनके द्वारा चलाया जा सकता है। 12 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा कर आप सभी प्रकार के उपकरणों को चला सकते हैं।

एक पूरे सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है, सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद यूजर अनेक प्रकार से बिजली के लाभ पूरा कर सकते हैं।

सोलर इनवर्टर की कीमत

सोलर इंवर्टर के प्रयोग से सोलर पैनल से बनने डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है, सोलर इंवर्टर की MPPT तकनीक सबसे आधुनिक तकनीक है, आधुनिक तकनीक के सोलर इंवर्टर का प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं, 12kW, 15kW एवं 20kW के सोलर सिस्टम में अपने सिस्टम के अनुसार सोलर इंवर्टर लगा सकते हैं।

सेलक्रोनिक गैलेक्सी 10kW सोलर इन्वर्टर

सोलर इंवर्टर में टॉप परफ़ोर्मेंस के लिए फीचर्स भी प्रदान किया गया है, सेलक्रोनिक गैलेक्सी 10kW सोलर इन्वर्टर के द्वारा 10 kW के कैपिसिटी के लोड को आसानी से चला सकते हैं। इस हाई एंड सोलर सिस्टम को उच्च दक्षता को प्रदान करते हैं, सोलर सिस्टम में लिथियम बैटरी लगा कर आप सोलर सिस्टम कुशल बना सकते हैं, 12kW के सोलर सिस्टम को हाई लोड कैपिसिटी के लिए बनाया गया है, इसे मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं। एवं इसकी VOC 600 वोल्ट रहती है।

Also Read

Bank Holidays: 17 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें पूरी लिस्ट और जानें अगर आपके शहर में हैं बैंक हॉलिडे

बैटरी की कीमत

लिथियम बैटरी में अनेक मॉडर्न फीचर्स प्रदान किये जाते हैं, नई तकनीक की सोलर बैटरी में पानी डालने एवं गैस एमिशन का काम खत्म हो जाती है, ये बैटरी कम वजन वाली रहती है, आधुनिक बैटरी से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। सेलक्रोनिक पावरवॉल 2.0 हाई कैपेसिटी लिथियम PO4 बैटरी की क्षमता अधिक रहती है, 100 Ah की आधुनिक लिथियम बैटरी का प्रयोग आप अपने सिस्टम में कर सकते हैं।

12kW सोलर पैक की कीमत

12kW पॉली सोलर पैनल3.36 लाख रुपये
10kVA/ 48V इन्वर्टर1.30 लाख रुपये
4 x 100Ah सोलर बैटरी40 हजार रुपये
अन्य खर्चा 50 हजार रुपये
कुल खर्च6.61 लाख रुपये

यह भी पढ़े:- वर्टिकल बाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं? ज्यादा बिजली बनाएं

सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर पैक

12kW मोनो सोलर पैनल4,56 लाख रुपये
10kVA/ 48V MPPT इन्वर्टर2.35 लाख रुपये
4 x 150Ah सोलर बैटरी1.30 लाख रुपये
अन्य खर्चा 70 हजार रुपये
कुल खर्च8.91 लाख रुपये
Also Read

MTNL share price: एक महीने में 115.88% से ज्यादा उछला ये शेयर, हर दिन लग रहा अप्पर सर्किट, निवेशकों को मिला बम्पर मुनाफा

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version