MSEDCL ने 500 MW विंड-सोलर हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट को जारी किया

Wind-Solar Hybrid Energy Project: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कोपनी लिमिटेड ने 500 मेगावाट के विंड और सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट की बोली की शुरुआत की है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

msedcl-invites-tender-for-500-mw-wind-solar-hybrid-project-in-maharashtra

MSEDCL ने 500 MW विंड-सोलर हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट टेंडर जारी किया

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की तरफ से 500MW प्रोजेक्ट के विकल्प सहित लंबे टाइम के आधार में ग्रिड कनेक्टेड इंट्रास्टेट परियोजना से 5000MW विंड सोलर हाइब्रिड पावर परचेज की बोली देने को एक टेंडर लाया गया है। इस बोली को जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 रखी है।

इस तारीख में बोली खुलेगी भी और बोली के दस्तावेजों की कीमत 25 हजार रुपए और प्रोसेसिंग का शुल्क 15 लाख रुपए रहेगा। बोली करने वालो को हर मेगावाट में 11 लाख रुपए की एरेस्ट मनी को जमा करना होगा। टेंडर के हाइब्रिड पावर परियोजना में 1 सोलर और 1 विंड एनर्जी कंपोनेंट सम्मिलित है। हर एक की रेटेड इंस्टॉल्ड कैप्सिटी करार कैपेसिटी का मिनिमम 33 फीसदी रहती है।

एलिजिबिलिटी और प्रोसेस

Solar Hybrid Energy Project Eligibility and Process
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इंस्ट्रा स्टेट परियोजना में एक साइट के लिए न्यूनतम परियोजना का आकार 50MW या अधिक रहता है। वही इंटर स्टेट परियोजना में 1 साईट में 10MW या अधिक रहता है। अभी जारी परियोजना, कमीशनिंग का इंतजार करे रहे या लंबे समय के पावर परचेज के बगैर पहले ही शुरू हो गए आदि भी पात्र होंगे।

विंड टरबाइन को न्यू ऐंड रिन्यूएबल एनर्जी के मंत्रालय (MNRE) के मॉडल और निर्माता की संशोधित सूची में लिस्टेड टाइप सर्टिफाइड मॉडल होना जरूरी है। वही सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल को MNRE सूची 1 में आना जरूरी है।

Also ReadBank Holidays: अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक! जानें कब से लागू होगा नया नियम

Bank Holidays: अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक! जानें कब से लागू होगा नया नियम

यह भी पढ़े:- 0% इंटरेस्ट रेट पर खरीदें बेस्ट सोलर सिस्टम, यहाँ देखें पूरी जानकारी

फाइनेंशियल असिस्टेंस और क्राइटेरिया

Solar Hybrid Energy Project Financial Assistance and Criteria

रिस्क में कमी लाने और टाइम से बिजली देने को तय करने में टेंडर ऑपरेशन और व्यवसाई तरीके से प्रोवेन तकनीक का इस्तेमाल जरूरी करता है। बोली को सबमिट करने की अंतिम तिथि से 7 दिनों पूर्व बोली कर्ता की कुल वर्थ मिनिमम 1.1 करोड़ रुपए हो जोकि कोटेड कैपेसिटी के प्रति मेगावाट चार्टेड अकाउंट से प्रमाणित हो।

बोली कर्ता को बीते वित्त वर्ष से कोटेड कैपेसिटी के प्रति मेगावाट 82.2 लाख रुपए का न्यूनतम वार्षिक टर्नओवर भी दिखाना होगा। साथ ही बोलीकर्ता को परियोजना की वर्किंग कैपिटल की ज़रूरी की पूर्ति करने में मिनिमम 20.6 लाख रुपए प्रति मेगावाट की क्रेडिट लाईन में लोन प्रदाता संस्था से एक स्वीकृति पत्र पाना जरूरी होगा।

Also Readसुनीता विलियम्स के बाद अब ये भारतीय जाएंगे अंतरिक्ष, फिर लहराएगा तिरंगा

सुनीता विलियम्स के बाद अब ये भारतीय जाएंगे अंतरिक्ष, फिर लहराएगा तिरंगा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें