मसूरी जाने का प्लान है? रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो लौटना पड़ेगा! जानें कौन-सी वेबसाइट पर करें अप्लाई

मसूरी जाने का प्लान है? रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो लौटना पड़ेगा! जानें कौन-सी वेबसाइट पर करें अप्लाई
मसूरी जाने का प्लान है? रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो लौटना पड़ेगा! जानें कौन-सी वेबसाइट पर करें अप्लाई

गर्मियों में ठंडक प्राप्त करने के लिए अक्सर लोग पहाड़ों की रानी मसूरी जाना अधिक पसंद करते हैं। क्योंकि जून और जुलाई के महीने में यहां सुहाना मौसम बना होता है क्योंकि इन दिनों रोजाना बारिश होती रहती है। अगर इस बार भी आप यहां जाने की सोच रहें हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। हाल ही मसूरी प्रशासन द्वारा कुछ महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, आइए लेख में इस पूरी जानकारी को जानते हैं।

मसूरी प्रशासन ने बनया नया नियम

उत्तराखंड में मसूरी एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहाँ केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से पर्यटक घूमने आते हैं। साल भर में करीबन लाखों पर्यटक अपनी फैमिली को लेकर यहां विजिट करते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस स्थल पर भीड़ भाड़ बहुत होती है। इसलिए इस बार मसूरी प्रशासन ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत पीक सीजन में आने वाले पर्यटकों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर QR कोड दिखाना है। इसके बावजूद ही आप वहां घूम सकेंगे।

नियम कैसे करेगा काम?

नियम के बारे में बताते हुए पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि किमाड़ी, केम्पटी फॉल और कुथल गेट के सामने कैमरे लगाएं जाएंगे। यह पीक सीजन पर ही लगाए जाएंगे क्योंकि इस समय अधिक पर्यटक घूमने आते हैं। इससे पता चलता रहेगा कि पर्यटक और गाड़ियां कितनी आ और जा रही है। यह नियम भीड़ और ट्रेफिक की समस्या को रोकने के लिए लागू किया जा रहा है।

फैसला लेने की वजह

पीक सीजन में अधिक भीड़ होने की वजह से गांधी चौक से माल रोड तक काफी बड़ा जाम लग जाता है जिससे घंटो का समय बर्बाद होता है। तो कई बार सीरियस बीमार पर्यटक को अस्पताल ले जाने में देर हो जाती है जिससे उसकी मौत हो गई। यह मामले कई बार देखने को मिलते हैं। इस गंभीरता का ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Also Read

25 मार्च से देश में पड़ेगी झुलसाने वाली लू! मौसम विभाग ने जारी किया 30 दिन का अलर्ट – जानिए किन राज्यों में बढ़ेगी मुश्किल

कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

OTP के जरिये पर्यटकों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद आपको एक QR कोड दिया जाएगा। वहीं जितनी भी गाड़ियां मसूरी के अंदर प्रवेश करती है तो ऑटोमेटेड नंबर प्लेट recognition System की सहायता से सभी वाहनों की जाँच होगी। अगर किसी पर्यटक के पास वेलिड QR कोड हो होगा तो उसे वहां से सीधे वापस घर जाना पड़ेगा।

माल रोड पर कार्य करना बंद किया

माल रोड पर चल रहे कार्य के कारण ट्रेफिक जाम ना लगे इसके लिए कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि अधिकारी इस निर्माण कार्य को बंद करवाएं। इस बात पर मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी और अन्य लोगों ने चिंता व्यक्त की है।

Also Read

PAN Card 2.0 स्कैम से रहें सावधान! जानें नया फ्रॉड जिससे मिनटों में उड़ सकते हैं आपके पैसे

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version