नई सोलर रूफटॉप स्कीम में पाएं 1.3 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

नई सोलर रूफटॉप स्कीम में पाएं 1.3 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
अब सोलर सिस्टम पर ज्यादा सब्सिडी पाए

नई सोलर रूफटॉप स्कीम में 1.3 लाख तक की सब्सिडी

पहले तक 1kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में 14,588 रुपए खर्च होते थे, किंतु अब 18 हजार रुपए हो रहे हैं। ऐसे ही 2kW, 3kW और 5 से 10kW के सोलर सिस्टम में सब्सिडी वृद्धि हुई है। पहले तक 10kW के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में 9,482 रुपए की सब्सिडी थी, जो अब 1,17,000 रुपए हो गई है।

अगर कोई 10kW से ज्यादा कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करेगा, तो उसको सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। सब्सिडी के स्कीम केंद्र सरकार ने देशभर में लागू की है, और पर्वतीय क्षेत्र या दुर्गम क्षेत्रों में भी सब्सिडी बढ़ाई गई है। सरकार ने नई सोलर रूफटॉप स्कीम शुरू की है।

भारत में सोलर रूफटॉप सब्सिडी

सोलर सेटअपसब्सिडी अमाउंट – 2024 (रुपए)
1KW18 हजार
2KW36 हजार
3KW54 हजार
4KW63 हजार
5KW72 हजार
6KW81 हजार
7KW90 हजार
8KW99 हजार
9KW1.08 लाख
10KW1.17 लाख
10KW +फिक्स राशि 1.17 लाख

अब ज्यादा सब्सिडी पाए

कुछ राज्य में सब्सिडी ज्यादा मिलने वाली है। इनमें मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम सहित नार्थ-ईस्टर्न स्टेट्स हैं। साथ ही हमारे नॉर्थेर्न राज्य जैसे लद्दाख, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी हैं। इनके अलावा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप आइलैंड आदि आइलैंड राज्य भी हैं।

Also Read

टाटा ने लॉन्च किया Ace Pro मिनी ट्रक, EV, CNG और पेट्रोल के ऑप्शन के साथ

सोलर सेटअपसब्सिडी अमाउंट – 2024 (रुपए)
1KW20 हजार
2KW40 हजार
3KW60 हजार
4KW70 हजार
5KW80 हजार
6KW90 हजार
7KW1 लाख
8KW1.10 लाख
9KW1.20 लाख
10KW1.30 लाख
10KW +फिक्स राशि 1.30 लाख

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन में सोलर सब्सिडी

जो लोग बड़ी बिल्डिंग या अपार्टमेंट में रह रहे हो, जिन्हें रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिशन या हाउसिंग सोसायटी भी कहते हैं, यहां भी सोलर इंस्टाल हो सकेंगे, चूंकि सोसायटी में किसी कॉमन जगह के होने पर वहां सोलर पैनल लगा सकते हैं। साथ ही इन पर सब्सिडी भी प्राप्त की जा सकती है।

सोलर सेटअपसब्सिडी अमाउंट – 2024 (रुपए)
100KW10 लाख
200KW20 लाख
300KW30 लाख
400KW40 लाख
500KW50 लाख
500KW +फिक्स राशि 50 लाख

यह भी पढ़े:- Waaree कंपनी के सोलर पैनल पर खास डिस्काउंट, अभी खरीदें

नई सोलर रूफटॉप स्कीम में करें आवेदन

  • रूफटॉप सोलर की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करें और अपने राज्य को चुनें।
  • अपनी DISCOM कंपनी को चुनकर उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
  • वेबसाइट पर ईमेल और मोबाइल फोन से लॉगिन करें और वेबसाइट में दिए स्टेप का पालन करें।
  • आवेदन करके फिजीबिलिटी स्वीकृति का इंतजार करें, यानी DISCOM से आपको सोलर पैनल लगाने की स्वीकृति मिलती है।
  • स्वीकृति मिलने से आप रजिस्टर्ड सोलर विक्रेता से सोलर पैनलों को ले सकते हैं। इस विक्रेता की सूची को वेबसाइट में “स्टेट वाइज वेंडर लिस्ट” विकल्प से देख सकते हैं।
  • अपने DISCOM को चुनकर आप विक्रेता लिस्ट को देख सकेंगे।
  • एक ही विक्रेता से पूरे सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करवाना चाहिए।
Also Read

अमेरिका का बड़ा झटका! भारत में 2,000 वीज़ा अपॉइंटमेंट्स रद्द – जानिए क्यों और क्या होगा अब?

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version