नई पीएम कुसुम योजना में किसान पाएंगे ज्यादा लाभ, सोलर पंप से सस्ती बिजली मिलेगी

new-pm-kusum-scheme-extended-till-2026 years
नई पीएम कुसुम स्कीम का विस्तार हुआ

केंद्र की तरफ से पीएम कुसुम स्कीम को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है और इसके बाद से यह स्कीम 3 और वर्षो के लिए जारी रहेगी। इस प्रकार से किसान नागरिकों को मार्च 2026 तक इस स्कीम का फायदा मिल पाएगा। साल 2019 में भारत सरकार द्वारा लाई गई इस स्कीम का मूल प्रयोजन किसान नागरिकों को सिंचाई के काम में डीजल के पंपों के स्थान पर सोलर पंप इस्तेमाल करने का प्रोत्साहन देना है।

नई पीएम-कुसुम योजना

यह स्कीम किसान लाभार्थियों को बिजली बनाने के साथ ही उनके खर्चे से एक्स्ट्रा रह गई बिजली को सरकार को बेचकर इनकम करने का मौका देगी। इस प्रकार से किसान अपने खेतों की सिंचाई के काम को सोलर पंप की सहायता से कर पाएंगे। अब यदि किसी किसान नागरिक ने इस स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी पानी हो तो वह यह लेख ध्यान से अंत तक पढ़े।

नई पीएम-कुसुम योजना डीटेल्स

बीते दिनों में ही नवीनतम ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह की तरफ से पीएम कुसुम स्कीम की वृद्धि का एलान हुआ है। इस प्रकार से यह स्कीम साल 2026 तक जारी रहेगी। इस फैसले को कोरोना महामारी के समय में आए पॉजिटिव असर को देखकर लिया गया है। ऐसे सरकार इस स्कीम को 3 सालो तक और जारी रखने वाली है। इस फैसले के अंतर्गत करीबन 30,800 मेगावाट बिजली के निर्माण हेतु 34,422 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार किया गया है।

Also Read

बैंक ऑफ़ इंडिया से आसान EMI पर सोलर लोन का खास ऑफर जाने

नई पीएम-कुसुम योजना के लाभ

सोलर पंप की सुविधा हो जानें पर किसान फ्री सिंचाई के साथ ही बड़े बिजली बिल से भी मुक्ति पा सकेगा। पात्रता रखने वाले किसान लाभार्थी को सोलर पंप लगवाने के काम में सब्सिडी का फायदा मिलेगा। इस प्रकार से उसकी खेती भी सिंचाई की दिक्कतों से बच सकेगी। एक्स्ट्रा इनकम करने को लेकर किसान अपनी बंजर भूमि को सरकार के पास पट्टे पर दे सकेगा। अपने सिंचाई के काम के अलावा किसान सोलर पंप की बिजली को डिपार्टमेंट को बेच पाएगा।

यह भी पढ़े: नई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिल रहा है ₹78,000 तक का फायदा, अभी आवेदन करें

नई पीएम-कुसुम योजना में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थाई पते का प्रूफ
  • पहचान का प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जमीन के पेपर्स
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की डीटेल्स
Also Read

मोबाइल चोरी नहीं होगा अब आसान! गूगल का ये फीचर देगा चोर को झटका – जानिए कैसे करें एक्टिवेट

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version