नई पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप पर 95% तक सब्सिडी मिलेगी

new-pm-kusum-scheme-offers-upto-95-subsidy-for-solar-pump
पीएम कुसुम सोलर पंप स्कीम में सरकार 95 फीसदी सब्सिडी देगी

केंद्र सरकार ने देशभर के किसान नागरिकों को फायदा देने के उद्देश्य से नई पीएम कुसुम स्कीम की शुरुआत की है। यह स्कीम इन किसानों को सोलर पैनलों को लगाने में सब्सिडी देने वाली है। देश में करीबन 75 फीसदी जनसंख्या कही न कही खेती किसानी से जुड़ी है। सरकार की इस नई स्कीम से किसान को खेती की सिंचाई में पानी की दिक्कत से मुक्ति मिलेगी। अब जो भी किसान नागरिक इस स्कीम में लाभार्थी बनना चाहते हो वो लेख में बताई आवेदन प्रक्रिया को जाने।

नई पीएम कुसुम योजना को जाने

नई पीएम कुसुम स्कीम की मदद से किसानो को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने का मौका मिलेगा। ऐसे उनको महंगे बिजली बिलों से भी छुटकारा मिलेगा और उनकी इनकम भी बढ़ेगी। पानी को किसानी के काम में काफी जरूरी स्त्रोत मानते है जोकि फसल को उगाने एवं पैदावार वृद्धि में सहायक होता है। पानी की दिक्कत दूर करके किसानों की फसल में वृद्धि होती और फ्री बिजली की वजह से डीजल पर खर्चा नहीं करना होगा। यह स्कीम लाभार्थी को नए सोलर पंप को लेकर 95 फीसदी सब्सिडी देने वाली है।

Also Read

JEE Main 2025 का एडमिट कार्ड आउट! 7-9 अप्रैल की परीक्षा के लिए यहां से करें डाउनलोड

पीएम कुसुम योजना के फायदे

  • किसान अपनी बंजर भूमि में सोलर पंप लगाकर खेती की अच्छी सिंचाई कर पाएंगे।
  • एक्स्ट्रा बिजली बनाकर किसानों की आय बढ़ेगी।
  • स्कीम में मिल रही सब्सिडी के बाद किसान को कम मूल्य पर सोलर पंप मिलेगा।

यह भी पढ़े:- पीएम कुसुम सोलर पंप योजना में अब ज्यादा फायदा मिलेगा, जाने सभी जानकारी

पीएम कुसुम योजना में अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • लॉगिन होकर “ऑनलाइन एप्लीकेशन” विकल्प को चुने।
  • मिले आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करके “सबमिट” कर दें।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इन दोनो क्रेडेंशियल को इस्तेमाल करके स्कीम की डीटेल्स को अपडेट कर पाएंगे।
Also Read

RBSE Rechecking 2025: अब री-टोटलिंग के साथ मिलेगी कॉपी दोबारा जांचने की सुविधा – छात्रों को राहत

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version