UTL बेस्ट सोलर पैनल मात्र इतनी कीमत पर घर लाएं, खास ऑफर देखें

UTL Best Solar Panel: UTL सोलर कंपनी सोलर इंडस्ट्री में रिलाएबल और टिकाऊ सोलर प्रोडक्ट के लिए पहचान रखता है। कंपनी काफी टाइप के सोलर पैनलों को मॉडर्न फीचर्स में कम खर्च पर दे रहा है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

UTL बेस्ट सोलर पैनल मात्र इतनी कीमत पर घर लाएं, खास ऑफर देखें

UTL बेस्ट सोलर पैनल

UTL भारत की एक प्रसिद्ध सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है, इनके सोलर पैनल अच्छी क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के साथ में मिलते हैं। सोलर पैनल को आप अपनी जरूरत के अनुसार इंस्टॉल कर सकते हैं, कंपनी द्वारा बनाए गए सोलर पैनल की लाइफ साइकिल अधिक रहती है, ऐसे में इनका प्रयोग घरों के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।

UTL 40W सोलर पैनल

UTL 40W Solar Panel

इस पैनल में 36 सेल हैं, और खास फीचर्स में इनके काफी यूज रहते हैं। ये हल्की धूप में भी बिजली बना सकते हैं। पैनल में 25 साल का एफिशिएंसी यूज मिलता है, और कंपनी पैनल में काफी सेफ्टी फीचर्स दे रही है। ऐसे में इनकी लाइफ बढ़ती है, और ये हर कंडीशन में अच्छा आउटपुट देते हैं। पैनल अपने VMP, VOC और IMP से अधिक पावर जनरेट करते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट पर इस पैनल की किमत लगभग 1233 रुपए है।

UTL 60W सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह सोलर पैनल 12 वोल्ट की कैपेसिटी में उपलब्ध है, 36 सेल की सहायता से ये पैनल ज्यादा बिजली बनाते हैं। इन पैनल में 3.2 मिमी टेम्पर्ड ग्लास रहता है, जिससे पैनल लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। इन सोलर पैनल में 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी कंपनी द्वारा दी जाती है। इस पैनल की कीमत लगभग 1755 रुपए है।

UTL 100W सोलर पैनल

UTL 100W Solar Panel

ये पैनल अपने फीचर्स और एफिशिएंसी के कारण फेमस हैं। इनसे हाई क्वालिटी के साथ अधिक बिजली मिलती है। सोलर पैनल की 12V कैपेसिटी इनको अधिक यूज के लिए बेहतर बनाती है। अपने VMP और IMP से ये पैनल अधिक पावर जनरेट करते हैं।

Also ReadPension Rejected: पेंशन हुई रिजेक्ट, पेंशन नहीं आई तो जरूर देखें! जल्द करें ये काम तुरंत पेंशन!

Pension Rejected: पेंशन हुई रिजेक्ट, पेंशन नहीं आई तो जरूर देखें! जल्द करें ये काम तुरंत पेंशन!

UTL 160W सोलर पैनल

यह सोलर पैनल काफी तरीके से यूजफुल रहते हैं, ये हाई एफिशिएंसी और वाटरप्रूफ भी हैं। इन्हें आवासीय और व्यवसायिक उद्देश्य के लिए बेस्ट माना जाता है। इन पैनल का आउटपुट 24V है और इनमें 36 सोलर पीवी सेल लगे होते हैं। इनसे स्मॉल इन्वर्टर, सोलर पंप और काफी सारे उपकरण चलाए जा सकते हैं। इस समय मार्केट में इन पैनल की कीमत लगभग 2,843 रुपए है।

यह भी पढ़े:- अब सोलर मॉड्यूल को मेड-इन-इंडिया PV सेल से बयाना जाएगा

UTL 165W मोनो सोलर पैनल

UTL 165W Mono Solar Panel

165 वॉट के ये खास पैनल बढ़िया सेफ्टी और रिलायबिलिटी के साथ उपलब्ध हैं। इनसे आपके घर में DC से चलने वाले उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं। अपनी प्रोडक्टिविटी और परफॉर्मेंस के कारण इन पैनल से अधिक एनर्जी बचत होती है। इन पैनल की आउटपुट 12V है और इनमें 36 सेल लगे होते हैं। ऐसे पैनलों को एफिशिएंट और ज्यादा प्रोडक्टिव कैपेसिटी मिलती है। ये पैनल VOC, VMP और IMP में उपलब्ध रहते हैं, ऐसे में ये अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

Also Readमुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में हो सकता है बदलाव, अब सिस्टम में जोड़ सकते हैं बैटरी

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में हो सकता है बदलाव, अब सिस्टम में जोड़ सकते हैं बैटरी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें