UTL 100W सोलर पैनल को इतने कम खर्च में लगाएं, पूरी डिटेल देखें

UTL 100W सोलर सिस्टम को इतने कम खर्च में लगाएं, पूरी डिटेल देखें
UTL 100W सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के खर्च की जानकारी

UTL 100W सोलर पैनल

UTL कंपनी को देश की टॉप सोलर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी के रूप में पहचान मिली है। कंपनी के सोलर प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी और विश्वसनीयता को लेकर फेमस हैं। जो भी लोग अपने यहां फ्री बिजली पाना चाहते हैं, तो वे UTL 100W सोलर पैनल को इंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो टाइप के सोलर पैनल को आवासीय और व्यवसायिक उद्देश्य के लिए बना रही है।

सोलर पैनलों के यूज और तकनीक में विकास होने से सोलर पैनल के दाम कम हुए है। UTL 100W सोलर पैनल घर के लोड को संभाल सकता है, पॉली पैनल एक परंपरागत पैनल है, जोकि सिलिकॉन सेमीकंडक्टर पदार्थ से बना है। इन पैनलों में सीधे सूरज की रोशनी में आने से पावर जनरेट होती है। UTL में कम खर्च पर 100W के 2 पैनल का पैक आप खरीद सकते हैं।

UTL सोलर पैनलों की कीमत और वारंटी

इस पैक के 2 पैनलों की कीमत 6,682 रुपए है, और कंपनी इन पर 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दे रही है। 100 वॉट के सोलर पैनल को ऑनलाइन माध्यम से आप खरीद सकते हैं। स्थानीय मार्केट की तुलना में ये पैनल UTL कंपनी की वेबसाइट पर कम दाम पर मिलते हैं। ये सोलर पैनल 25 साल तक फ्री बिजली का फायदा देते हैं।

ऐसे एकमुश्त पैनल पर निवेश कर के काफी साल तक फायदा मिलता है। देश के हरित भविष्य को लेकर सोलर पैनल का अधिक यूज एकदम जरूरी है। ये जीवाश्म ईंधन पर डिपेंडेंसी को कम कर के कार्बन उत्सर्जन में कमी लाते हैं।

Also Read

अब किफायती कीमत पर सोलर पैनल इंस्टाल करके 25 सालो तक फ्री बिजली पाए

यह भी पढ़े:- मोबाइल रिचार्ज के खर्चे में लगवाएं सोलर पैनल, जानें पूरी जानकारी

UTL 100 वाट सोलर पैनल के फायदे

  • इन पैनलों से हल्की सनलाइट में भी अच्छी पावर जनरेट होगी और सीधा रोशनी मिलने पर स्पीड से पावर प्रोड्यूस करेंगे।
  • इन पैनलों में सतही सेफ्टी को लेकर एक पावरफुल ग्लास रहता है।
  • इन पैनलों से 18% अधिक एफिशिएंसी मिलती है, जोकि छोटे अपलाइंस को पावर देने को सही है।

इन सोलर पैनलों को विभिन्न रेटिंग पर ले सकते हैं, जिसमें 30 या 72 सोलर सेल रहते हैं। ये पैनल नेचर में पॉल्यूशन किए बिना ही काम करते हैं। हमारे देश में सालभर 300 दिनों तक सूरज रहता है। सुरक्षा के लिए पैनलों में इनोदाइज्ड एल्युमिनियम एलाय फ्रेम को लगाया जाता है।

Also Read

IMF आखिर कहां से लाता है लोन देने के लिए पैसा? जानिए किन शर्तों पर मिलता है करोड़ों का कर्ज

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version