सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आसानी से बैंक लोन मिलेगा, पूरी डीटेल्स देखे

Now-get-affordable-loan-offers-for-your-new-solar-system
आसान EMI पर सोलर सिस्टम इंस्टाल करने की जानकारी

सोलर पैनलों द्वारा बिजली के बनाने में सूरज की रोशनी का इस्तेमाल होता है जोकि पर्यावरण को भी दूषित नही करते है। साथ ही सोलर पैनल से पैदा हो रही बिजली को इस्तेमाल में लाकर बिजली के बिलों में कमी होती है। यही लाभ देखकर सरकार ने भी लोगो को सोलर सिस्टम अपनाने का प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है। आज के लेख में आपको सोलर सिस्टम लगाने के लोन एवं फ्री बिजली का फायदा लेने के बारे में जानकारी दे रहे है।

सरकार की सब्सिडी स्कीम को जाने

केंद्र एवं प्रदेश की सरकार अपने लेवल पर सब्सिडी की स्कीम चलाकर लोगो को अपने यहां सोलर सिस्टम इंस्टाल करने को प्रोत्साहन देने का काम करती है। बीते दिनों ही भारत सरकार की तरफ से पीएम सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम की शुरुआत हुई है जोकि देशभर के 1 करोड़ परिवारों को सोलर पैनल देगी। यह स्कीम लाभार्थी परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली देगी। इस बेहतरीन स्कीम का फायदा लेने में अप्लाई भी करना होगा।

यह स्कीम 1 से 10 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देगी। ऐसे सरकार से 1 kW सोलर सिस्टम में 30 हजार एवं 2 kW में 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे ही 3 से 10 kW के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में लोगो को इस स्कीम का फायदा लेने में ऑन ग्रिड सिस्टम लगाने की जरूरत होगी। सरकार की तरफ से बैंको को सोलर सिस्टम के लोन देने की गाइडलाईन भी मिली है।

लोन पर लगने वाला ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सोलर सिस्टम के लोन का आवेदन हो रहा है। बैंक द्वारा 3 kW से कम कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर 2 लाख रुपए तक का लोन मिल रहा है। इसी प्रकार से 3 से 10 kW की कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर मैक्सिमम 6 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। आज के समय में 3 kW के सोलर सिस्टम के मामले में होम RTS सिस्टम को लगाने में 7 फीसदी से कम की ब्याज दर है।

Also Read

बड़ा फैसला! अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर मिलेगी 1 लाख रुपये तक की छूट, जानें कौन उठा सकता है फायदा और क्या हैं शर्तें

बैंको द्वारा इस समय की ब्याज दरों को प्रचलित रेपो रेट में 0.5 फीसदी प्रीमियम पर निर्धारित करते है जिसको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करता है। इस समय पर रेपो रेट 6.5 फीसदी है जोकि 5.5 फीसदी अथवा इससे कम हो जाने पर सोलर सिस्टम के ग्राहक पर 7 से कम होकर 6 फीसदी प्रभावी ब्याज दर होगी। बैंक द्वारा लोन लेने पर ग्राहक सरलता से एक सोलर सिस्टम को लगा सकेंगे एवं फायदा लेते हुए काफी समय तक पूरी पेमेंट कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:- अब सोलर सिस्टम इंस्टाल करके आप 12 लाख रुपए तक की सेविंग कर सकेंगे

मिलने वाली सब्सिडी एवं क्रेडिट स्कोर की जानकारी

सोलर सिस्टम पर दिए जाने वाले लोन के मामले में बैंक सामान्य रूप से 680 के मिनिमम सिबिल स्कोर की डिमांड करता है। सोलरयुवा एक सब्सिडी प्रोग्राम रहता है जोकि 3 kW तक की कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के खर्च पर 60 फीसदी की सब्सिडी एवं 2 से 3 kW के सोलर सिस्टम पर 40 फीसदी की एक्स्ट्रा सब्सिडी का फायदा देता है। एक 3 kW तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी भी लिमिटेड हो चुकी है।

Also Read

अब चालान माफ कराना हुआ आसान, बस अपनाइए ये तरीका और बचाइए हजारों रुपये!

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version