पीएम कुसुम सोलर पंप योजना 90% सब्सिडी लेने का अप्लाई प्रोसेस जाने

now-get-upto-90-subsidy-under-new-pm-kusum-solar-pump-scheme
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना में अप्लाई करने की जानकारी

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना में 90% सब्सिडी

भारत सरकार की तरफ से दुबारा सोलर पंप सब्सिडी स्कीम की शुरुआत हुई है। यह स्कीम किसान को सिंचाई में सब्सिडी रेट में बिजली और डीजल के इंजन यूज करने को प्रोत्साहन देगी। ऐसे सिंचाई का खर्च भी कम होगा। अब यूपी की सरकार प्रदेश में सोलर पंप लगाने पर फिर से 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है। इस स्कीम का उद्देश्य किसान को फायदा देना है।

स्कीम में मिले सोलर पंप से किसान सरलता से खेत की सिंचाई कर सकेगा। इसके बाद कम खर्च पर पैदा हुई फसल को मार्केट में बेच पाएगा। आज के लेख में आपको सोलर पंप की सब्सिडी पाने की जानकारी देंगे।

कुसुम सोलर पंप योजना में बुकिंग करना

पीएम कुसुम स्कीम में सरकार से 1 हजार से ज्यादा किसान नागरिकों को 2 से 3 हॉर्स पावर और 7.5 हॉर्स पावर के सोलर पंप इंस्टॉलकरने में 60 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी। स्कीम के तहत प्रदेशभर में करीब 54 हजार सोलर पंपों की बुकिंग हुई है।

Also Read

अगले महीने आ रही Maruti e-Vitara! प्री-बुकिंग शुरू, मिलेंगे 2 बैटरी पैक ऑप्शन

कुसुम सोलर पंप योजना में जरूरी दस्तावेज और लाभार्थी

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • खेती की भूमि के दस्तावेज
  • रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर।

स्कीम में आने वाले लाभार्थी

  • किसान नागरिक
  • पंचायतें
  • कोऑपरेटिव सोसायटी
  • किसानों के समूह
  • किसानों के संगठन
  • पानी के उपभोक्ता संगठन

कुसुम सोलर पंप योजना का अप्लाई प्रोसेस

स्कीम की जरूरी योग्यता और दस्तावेजों को रखने वाले किसान नागरिक को आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस पूरा करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को तैयार किसान को 5 हजार रुपए की राशि टोकन शुल्क की तरह से देनी है। कुसुम सोलर पार्क स्कीम में आवेदक को लाभार्थी की तरह से चुने जाने से पूर्व टोकन पाना है।

यह भी पढ़े:- घर में पहले से लगवा रखा है सोलर सिस्टम, क्या मिलेगा सूर्य घर योजना का फायदा?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले आपने भारत सरकार की कुसुम स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/#/landing को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज में आवेदन के लिंक को ढूढकर दबाए।
  • अब स्कीम से जुड़े जरूरी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
  • फिर मिले आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक डीटेल्स को दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को “Submit” बटन से जमा करें।
Also Read

अब PhonePe, Google Pay और Paytm से निकालें PF का पैसा! जानिए कब से मिलेगी ये सुविधा

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version