Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी

Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करने की जानकारी

Microtek सोलर सिस्टम 17 हजार में खरीदें

आज के समय में बिजली की जरूरत बढ़ रही है, जिसके साथ ही बिजली बिल को कम किया जा सकता है, ऐसे में नागरिकों पर आर्थिक लोड पड़ता है। सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं, इनके प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जा सकती है। सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली बिल को कम कर सकते हैं, साथ ही बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

बाजार में अनेक ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध रहते हैं, Microtek सोलर सिस्टम को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इस सोलर सिस्टम को आप मात्र 17 हजार रुपये में लगा सकते है।

अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाने का तरीका

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल लगाए जाते हैं, माइक्रोटेक कंपनी के सोलर पैनल से आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली डीसी के रूप में होती है, डीसी को एसी में बदलने के लिए सोलर इन्वर्टर का प्रयोग किया जाता है। सोलर बैटरी में बिजली को स्टोर किया जाता है, ऐसे में आप बैटरी में स्टोर बिजली का प्रयोग अपने जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण से किसी प्रकार का कार्बन उत्सर्जन नहीं होता है, ऐसे में हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है। नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

माइक्रोटेक सोलर पैनल का खर्च

माइक्रोटेक कंपनी के सोलर पैनल से आप बढ़िया सोलर सिस्टम लगा सकते हैं, माइक्रोटेक द्वारा पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत एवं बजट के अनुसार सोलर सिस्टम का चयन कर सकते हैं। मोनो सोलर पैनल, पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के पैनल से अधिक दक्षता वाले रहते हैं।

Also Read

बिजली होगी फ्री! बिना खर्च मुफ्त में लगेंगे सोलर पैनल योजना शुरू, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन

माइक्रोटेक सोलर इन्वर्टर और बैटरी का खर्च

माइक्रोटेक के सोलर सिस्टम में लगने वाले 165 वाट के सोलर पैनल की कीमत 12 हजार रुपये है, माइक्रोटेक LCD SMU 1230 सोलर चार्ज कंट्रोलर को सिस्टम में लगाया जाता है, इस चार्ज कंट्रोलर को 600 वाट के पैनल से जोड़ा जाता है, इसकी कीमत 2,300 रुपये है। सोलर सिस्टम में लगने वाले अन्य उपकरणों का खर्चा 2,500 रुपये तक होता है।

यह भी पढ़े:- बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ

माइक्रोटेक सोलर सिस्टम का खर्च

सोलर सिस्टम में लगने वाले सोलर पैनल से हर दिन 1.5 यूनिट बिजली बनाई जाती है, सोलर सिस्टम में लगने वाले सोलर पैनल को लगाने में लगभग 17 हजार से 18 हजार रुपये का खर्चा हो सकता है।

Also Read

HDFC Bank: सेविंग्स अकाउंट ब्याज दरों में बड़ी कटौती, ग्राहकों को लगा झटका

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version