गर्मी के प्रकोप से घरों में बिजली का बिल बढ़ चुका है और लोग भी कूलर एवं एसी की मदद से गर्मी दूर करने में लगे है। इस लेख में आपको बिजली के बिल की चिंता के बिना सोलर AC इंस्टाल करने की जानकारी देंगे जो आपको गर्मी से बचाएगा। सोलर AC एक आम एसी के मुकाबले काफी कुशल होता है। इससे आप ग्रिड की बिजली पर डिपेंड न होकर अपने बिजली के बिल को कम कर पाएंगे।
सोलर AC
भीषण गर्मी से बचाव के लिए सोलर AC सबसे सही ऑप्शन है जोकि बिजली के महंगे बिल की चिंता के बिना ही गर्मी दूर करता है। इलेक्ट्रिक ग्रिड की बिजली न लेकर सोलर AC सोलर पैनलों से पावर लेकर चलता है। ऐसे आपके बिजली के बिल में कमी आती है। इस टाइम में मार्केट में काफी टाइप के सोलर AC मौजूद है। इसमें 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन एवं 2 टन आदि के आकार में AC आ रहे है।
सोलर AC के खास फायदे
एक सोलर AC का मूल्य बनाने वाली कंपनी, इसकी क्वालिटी एवं टेक्नोलॉजी पर डिपेंड होती है। मार्केट में 1 टन कैपेसिटी के सोलर AC के लिए करीबन 50 हजार से 1 लाख रुपए तक देने होंगे। वही 1.5 टन कैपेसिटी के सोलर AC का मूल्य करीबन 2 लाख रुपए रहेगा। एक सोलर AC के मामले में मिनिमम 5 kW के सोलर सिस्टम को तो इंस्टाल करना ही होगा।
मार्केट में एक 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम का मूल्य करीबन 3 से 5 लाख रुपए तक रहेगी। यह एक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा निवेश भी है चूंकि आप काफी वर्षो तक फ्री बिजली पा सकेंगे। यह AC लोगो को रिन्यूएबल एनर्जी को इस्तेमाल करके बिजली की जरूरतों की पूर्ति का मौका भी देता है।
सोलर AC से पैसों की सेविंग
- यह प्रतिमाह में पैसे की सेविंग करने के साथ ही बिजली का कम इस्तेमाल करता है।
- हर दिन सोलर AC का 4 घंटे इस्तेमाल होने पर हर महीना 4 हजार रुपए बचेंगे।
- आम AC के मुकाबले सोलर AC का मेंटीनेंस भी कम होगा जोकि फायदा बढ़ता है।
- सोलर AC आवाज भी कम करते है।
- काफी ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदने पर सोलर AC में काफी तरीके के ऑप्शन मिल जाते है।