सोलर AC को लगाकर गर्मी में बिजली के बिलों से मुक्ति पाए, कीमत देखें

Solar AC: गर्मी के सीजन में लोगो के घर में बिजली का बिल बढ़ने लगा है। ऐसे में सोलर AC बिजली के बिल को कंट्रोल करने का सही ऑप्शन है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Adani-2kw-solar-system-installation cost

गर्मी के प्रकोप से घरों में बिजली का बिल बढ़ चुका है और लोग भी कूलर एवं एसी की मदद से गर्मी दूर करने में लगे है। इस लेख में आपको बिजली के बिल की चिंता के बिना सोलर AC इंस्टाल करने की जानकारी देंगे जो आपको गर्मी से बचाएगा। सोलर AC एक आम एसी के मुकाबले काफी कुशल होता है। इससे आप ग्रिड की बिजली पर डिपेंड न होकर अपने बिजली के बिल को कम कर पाएंगे।

सोलर AC

भीषण गर्मी से बचाव के लिए सोलर AC सबसे सही ऑप्शन है जोकि बिजली के महंगे बिल की चिंता के बिना ही गर्मी दूर करता है। इलेक्ट्रिक ग्रिड की बिजली न लेकर सोलर AC सोलर पैनलों से पावर लेकर चलता है। ऐसे आपके बिजली के बिल में कमी आती है। इस टाइम में मार्केट में काफी टाइप के सोलर AC मौजूद है। इसमें 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन एवं 2 टन आदि के आकार में AC आ रहे है।

सोलर AC के खास फायदे

Special Benefits of Solar AC
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

एक सोलर AC का मूल्य बनाने वाली कंपनी, इसकी क्वालिटी एवं टेक्नोलॉजी पर डिपेंड होती है। मार्केट में 1 टन कैपेसिटी के सोलर AC के लिए करीबन 50 हजार से 1 लाख रुपए तक देने होंगे। वही 1.5 टन कैपेसिटी के सोलर AC का मूल्य करीबन 2 लाख रुपए रहेगा। एक सोलर AC के मामले में मिनिमम 5 kW के सोलर सिस्टम को तो इंस्टाल करना ही होगा।

Also Readup-government-has-started-survey-solar-solar-rooftop-system

उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल इंस्टाल करने को लेकर सर्वे शुरू हुआ, जाने स्कीम के फायदे

मार्केट में एक 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम का मूल्य करीबन 3 से 5 लाख रुपए तक रहेगी। यह एक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा निवेश भी है चूंकि आप काफी वर्षो तक फ्री बिजली पा सकेंगे। यह AC लोगो को रिन्यूएबल एनर्जी को इस्तेमाल करके बिजली की जरूरतों की पूर्ति का मौका भी देता है।

सोलर AC से पैसों की सेविंग

  • यह प्रतिमाह में पैसे की सेविंग करने के साथ ही बिजली का कम इस्तेमाल करता है।
  • हर दिन सोलर AC का 4 घंटे इस्तेमाल होने पर हर महीना 4 हजार रुपए बचेंगे।
  • आम AC के मुकाबले सोलर AC का मेंटीनेंस भी कम होगा जोकि फायदा बढ़ता है।
  • सोलर AC आवाज भी कम करते है।
  • काफी ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदने पर सोलर AC में काफी तरीके के ऑप्शन मिल जाते है।

Also Readबाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं, कैसे लगाएं और कितनी है कीमत? जानिए

बाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं, कितनी है कीमत? जानिए

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें