सोलर AC को लगाकर गर्मी में बिजली के बिलों से मुक्ति पाए, कीमत देखें

Adani-2kw-solar-system-installation cost
सोलर AC लगाकर बिजली के बिल में राहत पाए

गर्मी के प्रकोप से घरों में बिजली का बिल बढ़ चुका है और लोग भी कूलर एवं एसी की मदद से गर्मी दूर करने में लगे है। इस लेख में आपको बिजली के बिल की चिंता के बिना सोलर AC इंस्टाल करने की जानकारी देंगे जो आपको गर्मी से बचाएगा। सोलर AC एक आम एसी के मुकाबले काफी कुशल होता है। इससे आप ग्रिड की बिजली पर डिपेंड न होकर अपने बिजली के बिल को कम कर पाएंगे।

सोलर AC

भीषण गर्मी से बचाव के लिए सोलर AC सबसे सही ऑप्शन है जोकि बिजली के महंगे बिल की चिंता के बिना ही गर्मी दूर करता है। इलेक्ट्रिक ग्रिड की बिजली न लेकर सोलर AC सोलर पैनलों से पावर लेकर चलता है। ऐसे आपके बिजली के बिल में कमी आती है। इस टाइम में मार्केट में काफी टाइप के सोलर AC मौजूद है। इसमें 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन एवं 2 टन आदि के आकार में AC आ रहे है।

सोलर AC के खास फायदे

एक सोलर AC का मूल्य बनाने वाली कंपनी, इसकी क्वालिटी एवं टेक्नोलॉजी पर डिपेंड होती है। मार्केट में 1 टन कैपेसिटी के सोलर AC के लिए करीबन 50 हजार से 1 लाख रुपए तक देने होंगे। वही 1.5 टन कैपेसिटी के सोलर AC का मूल्य करीबन 2 लाख रुपए रहेगा। एक सोलर AC के मामले में मिनिमम 5 kW के सोलर सिस्टम को तो इंस्टाल करना ही होगा।

Also Read

सोलर पैनल अब सस्ते दामों में, मिलेगी सब्सिडी और डिस्काउंट

मार्केट में एक 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम का मूल्य करीबन 3 से 5 लाख रुपए तक रहेगी। यह एक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा निवेश भी है चूंकि आप काफी वर्षो तक फ्री बिजली पा सकेंगे। यह AC लोगो को रिन्यूएबल एनर्जी को इस्तेमाल करके बिजली की जरूरतों की पूर्ति का मौका भी देता है।

सोलर AC से पैसों की सेविंग

  • यह प्रतिमाह में पैसे की सेविंग करने के साथ ही बिजली का कम इस्तेमाल करता है।
  • हर दिन सोलर AC का 4 घंटे इस्तेमाल होने पर हर महीना 4 हजार रुपए बचेंगे।
  • आम AC के मुकाबले सोलर AC का मेंटीनेंस भी कम होगा जोकि फायदा बढ़ता है।
  • सोलर AC आवाज भी कम करते है।
  • काफी ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदने पर सोलर AC में काफी तरीके के ऑप्शन मिल जाते है।
Also Read

उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल इंस्टाल करने को लेकर सर्वे शुरू हुआ, जाने स्कीम के फायदे

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version